वह शनिवार को तीन दिवसीय बेसिक ट्रॉमा मैनेजमेंट व बेसिक लाइफ सपोर्ट पर आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन जगुआर व कोबरा बटालियन के जवानों को जानकारी दे रही थीं. उन्होंने कहा कि हृदय गति रुकने के मामले में शुरुआती 10 सेकेंड बेहद अहम होते हैं. यदि घायल व्यक्ति बेहोश हो जाये, तो कार्डियेक मसाज करना चाहिए.
मेडिका के क्रिटिकल केयर विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि कोबरा एवं जगुआर के जवान प्रशिक्षित हुए. प्रशिक्षण प्राप्त कर ये जवान अपने घायल साथियों की जान बचाने में सक्षम होंगे. कार्यशाला में तीन दिनों में 123 जवानों को प्रशिक्षित किया गया. क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ अजय सिंह व डॉ राजेश ने भी अपने विचार रखे.