31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वाट्सएप पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

रांची : पुलिस की टीम ने राजधानी में वाट्सएप के जरिये सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अनूप कुमार, सोनू उर्फ करण सिंह और मनोज कुमार शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किये हैं, जिसमें युवतियों के फोटो भी मिले हैं. अनूप […]

रांची : पुलिस की टीम ने राजधानी में वाट्सएप के जरिये सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अनूप कुमार, सोनू उर्फ करण सिंह और मनोज कुमार शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किये हैं, जिसमें युवतियों के फोटो भी मिले हैं. अनूप कुमार लालपुर का, सोनू भाभा नगर कोकर का और मनोज कुमार जेल मोड़ के समीप स्थित रेस्टोरेंट फूडवैली का मैनेजर है. गिरोह का सरगना फूडवैली का संचालक राजन सिंह उर्फ एंथोनी और रूदा की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. यह जानकारी शुक्रवार को सिटी डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने दी.
सिटी डीएसपी ने बताया कि कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं. इसके अलावा युवतियों के बारे में भी जानकारी मिली है. दो युवतियां छापेमारी के दौरान बच कर भाग निकली थी, जिसके बारे में भी सत्यापन किया जा रहा है. इसके अलावा गिरोह से जुड़ी अन्य युवतियों और गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है. सिटी डीएसपी के अनुसार गिरोह के सरगना के इशारे पर अनूप कुमार कस्टमर तक युवतियों को पहुंचाने का काम करता था. वह कस्टमर से पैसा लाकर भी गिरोह के सरगना तक पहुंचाता था. इसके अलावा सोनू गाड़ी चलाने का काम करता था. उसके पास से एक कार भी बरामद की गयी है.
सिटी डीएसपी ने बताया कि गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे एक सूचना मिली कि राजधानी में वाट्सएप पर सेक्स रैकेट चल रहा है. सूचना मिलने के बाद आरोपियों को ट्रैप करने के लिए पुलिस ने योजना बनायी. योजना के तहत सोनू को अलबर्ट एक्का चौक के समीप बुलाया गया था, जहां से उसे पकड़ लिया गया. उसके कहने पर अनूप दो लड़कियों को लेकर आ रहा था, लेकिन वह दोनों लड़कियों को फूडवैली रेस्टोरेंट में छोड़ कर भागने लगा.
इसी दौरान पुलिस ने अनूप का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसने मनोज के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद रेस्टोरेंट में छापेमारी कर मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया. रेस्टोरेंट की तलाश के दौरान वहां कोई लड़कियां नहीं मिलीं. सेक्स रैकेट का पूरा कारोबार रेस्टोरेंट से संचालित तो नहीं होता था, पुलिस इस बिंदु पर भी गहराई से जांच कर रही है. पुलिस कुछ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें