रांची: कोकर चौक के समीप रिवर्सा अपार्टमेंट में डॉ सुकांतो सरकार के परिवार के पांच सदस्यों की मौत के मामले में पुलिस ने आरंभिक अनुसंधान पूरा कर लिया है. पुलिस इस मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. अनुसंधान के दौरान मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. अनुसंधान में अभी पांच लोगों की मौत के लिए किसी को जिम्मेवार भी नहीं ठहराया गया है.
पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि घटनास्थल का निरीक्षण और गवाहों के बयान से अभी पांच लोगों की मौत के लिए प्राथमिकी अभियुक्त मधुमिता सरकार और गीताली चंद्र की संलिप्तता पर निर्णय नहीं लिया जा सकता है. केस में डॉ सुकांतो सरकार एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने मृत्यु से पहले जो सुसाइड नोट छोड़ा था, उसमें प्रताड़ित किये जाने का उल्लेख है.
अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानक ने मधुमिता सरकार का सफाई बयान लिया था. जिसमें मधुमिता सरकार ने बताया था कि डॉ सुकांतो सरकार अवैध संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव डालते थे. उनका अवैध संबंध दूसरी महिलाओं के साथ भी रहा था. ऐसी परिस्थिति में डॉ सुकांतो सरकार द्वारा पूर्व में दिये गये बयान और प्राथमिकी अभियुक्त के बयान की गहराई से जांच करने की आवश्यकता है. पुलिस अधिकारियों ने 10 जनवरी को डॉ सुकांतो का पॉलिग्राफी टेस्ट कराने का निर्णय लिया था. इससे संबंधित आदेश भी जारी किया गया था, लेकिन अनुसंधानक ने पॉलिग्राफी टेस्ट नहीं कराया. अब सुकांतो सरकार की मौत हो चुकी है. इसलिए पुलिस इस बिंदु पर आगे जांच नहीं कर सकी है.