इसका टेंडर गुमला जिला के भरनो निवासी ठेकेदार किशोर साहू को मिला है. निर्माण कार्य में अपराधी गिरोह के सरगना जितेंद्र नायक द्वारा किशोर साहू को सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है. इस काम के लिए पीएलएफआइ के उग्रवादी तिलेश्वर गोप द्वारा भी लेवी मांगी जा रही है. ऐसे में उग्रवादियों और अपराधी गिरोह के बीच गैंगवार हो सकती है.
Advertisement
लापुंग में उग्रवादी-अपराधी के बीच गैंगवार की आशंका
रांची: लापुंग में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर तिलेश्वर गोप और अपराधी गिरोह के सरगना जितेंद्र नायक के बीच गैंगवार हो सकती है. इलाके में किसी घटना के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो, इसके लिए रांची एसएसपी ने रांची ग्रामीण एसपी और लापुंग थाना प्रभारी को इलाके में अभियान चलाने को कहा है. एसएसपी को […]
रांची: लापुंग में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर तिलेश्वर गोप और अपराधी गिरोह के सरगना जितेंद्र नायक के बीच गैंगवार हो सकती है. इलाके में किसी घटना के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो, इसके लिए रांची एसएसपी ने रांची ग्रामीण एसपी और लापुंग थाना प्रभारी को इलाके में अभियान चलाने को कहा है. एसएसपी को सूचना मिली है कि लापुंग थाना क्षेत्र के बोकरदा पंचायत के करंज टोली के पास भांगी नदी में करीब एक करोड़ की लागत से चेक डैम का निर्माण किया जाना है.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी गत माह पीएलएफआइ उग्रवादियों द्वारा कर्रा और लापुंग में निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों से लेवी मांगे जाने की सूचना मिली थी. लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. रांची और खूंटी पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से इलाके में अभियान चलाया था. इसके बाद इलाके में सक्रिय उग्रवादी विवेक उर्फ मैना गोप इलाका छोड़ कर वहां से भाग निकला था.
रातू में पीएलएफआइ उग्रवादियों के सक्रिय होने की सूचना : रातू थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ के कुछ उग्रवादियों के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली है. सूचना यह भी है कि उग्रवादी लेवी नहीं मिलने पर इलाके में किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. एसएसपी ने मामले में रातू थाना प्रभारी और मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार को उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है, ताकि इलाके में कोई अप्रिय घटना न हो. पुलिस सूत्रों के अनुसार जब खूंटी में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है, तब वे रांची के लापुंग और बेड़ो इलाके में चले जाते हैं. जब रांची में अभियान चलाया जाता है, तब वे खूंटी की ओर निकल जाते हैं. इसके कारण उग्रवादियों को पकड़ने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement