प्राथमिकी में कहा गया है कि 14 मार्च को गेंदा सिंह के नाम पर फोन करनेवाले ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. धमकी दी कि पुलिस को इस संबंध में बताया, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा़ डर से वह पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दे रहा था़ उसने प्राथमिकी में लिखा है कि उसने फोन करनेवाले को कहा था कि उसका छोटा-मोटा जेनरल स्टोर है, तो वह पांच लाख रुपये कहां से देगा.
उसने हाल में एक घर बनाया है, उसमें सारा पैसा लगा दिया है़ इसके बाद उसी नंबर से फिर फोन आया और कहा गया कि पहले तीन लाख रुपये दे दो, दो लाख रुपये बाद में दे देना़ रंगदारी के लिए बार-बार फोन आने पर वह परेशान हो गया और तब पुलिस को इसकी जानकारी दी़ इधर, इस संबंध में हटिया एएसपी सुजाता कुमारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ मामले की जांच की जा रही है़