28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन फ्राॅड से बचने के लिए खाताधारकों को भेजा एसएमएस

रांची: ऑनलाइन ठगी (फ्राॅड) को लेकर बैंकों ने अपने खाताधारकों को उनके निबंधित मोबाइल पर सतर्कता बरतने का संदेश भेजा है. इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक की तरफ से अपने खाताधारकों को यह संदेश भेजा गया है कि बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा खाते के ब्लाॅक होने का एसएमएस नहीं […]

रांची: ऑनलाइन ठगी (फ्राॅड) को लेकर बैंकों ने अपने खाताधारकों को उनके निबंधित मोबाइल पर सतर्कता बरतने का संदेश भेजा है. इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक की तरफ से अपने खाताधारकों को यह संदेश भेजा गया है कि बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा खाते के ब्लाॅक होने का एसएमएस नहीं भेजा जाता है.
बैंक अपने खाताधारकों को यह एलर्ट जारी करता है कि उसके खाते से कितने का ट्रांजैक्शन हो रहा है और यह किस दिन हुआ. बैंक प्रबंधनों की ओर से यह एसएमएस भेजा जा रहा है कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए खाताधारक अपने विवेक का इस्तेमाल करें और फोन करनेवाले व्यक्ति से अवश्य पूछें कि वह कहां से फोन कर रहा है.
किसी के साथ साझा न करें अपनी वैयक्तिक जानकारी : इलाहाबाद बैंक प्रबंधन की ओर से यह कहा गया है कि बैंक की तरफ से फोन, एसएमएस और ई-मेल जरिये वन टाइम पासवर्ड, पीआइएन नंबर, पासवर्ड अथवा कार्ड की जानकारी मांगी जाती है. बैंक प्रबंधन ने इस वैयक्तिक जानकारी किसी से शेयर नहीं करने की चेतावनी दी है. एचडीएफसी बैंक प्रबंधन की ओर से भी यह कहा गया है कि बैंक के नाम पर कोई भी चीज पूछने पर उसकी जानकारी तुरंत नजदीकी शाखा को दें. कभी भी किसी व्यक्ति की ओर से डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड का नंबर बताने पर भी असली 16 अंकों का कोड नहीं बतायें. हो सकता है कि ऑनलाइन आधार पर इसकी जानकारी लेकर आपके खाते से तत्काल पैसे की कटौती कर ली जाये. इसलिए सतर्कता अवश्य बरतें. स्टेट बैंक प्रबंधन भी एसबीआइडीजीटी, एसबीआइओटीपी, एटीएमएसबीआइ से भेजे जानेवाले एसएमएस पर विश्वास नहीं करने का आग्रह खाताधारकों से किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें