Advertisement
दिल्ली व सूरत से मुक्त करायी गयी दो बच्चियां
मानव तस्कर ने बच्चियों को झांसे में लेकर प्लेसमेंट एजेंसी को बेच दिया था खूंटी : खूंटी महिला थाना प्रभारी अाराधना सिंह की तत्परता से सूरत व दिल्ली से दो नाबालिग बच्चियां सुरक्षित लायी गयीं. दोनों को एक मानव तस्कर ने झांसा देकर दिल्ली व सूरत में प्लेसमेंट एजेंसी के यहां बेच दिया था. जहां […]
मानव तस्कर ने बच्चियों को झांसे में लेकर प्लेसमेंट एजेंसी को बेच दिया था
खूंटी : खूंटी महिला थाना प्रभारी अाराधना सिंह की तत्परता से सूरत व दिल्ली से दो नाबालिग बच्चियां सुरक्षित लायी गयीं. दोनों को एक मानव तस्कर ने झांसा देकर दिल्ली व सूरत में प्लेसमेंट एजेंसी के यहां बेच दिया था. जहां से उन्हें घरों में काम करने के लिए विभिन्न जगहों पर भेजा गया था.
बरामद बच्चियों में एक कर्रा जबकि दूसरी रनिया थाना क्षेत्र की है. परिजनों ने बच्चियों के लापता होने की बाबत थाना में सूचना दी थी. अभिभावकों ने संदेह जताया था कि दोनों बच्चियों को तस्कर झांसे में लेकर किसी बड़े शहर में ले गये हैं. महिला थाना की प्रभारी ने इस बाबत दिल्ली व सूरत की सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया.
बच्चियों के वहां होने की सूचना पर दिल्ली के पीतमपुरा में छापेमारी कर कर्रा की बच्ची जबकि सूरत में छापेमारी कर रनिया की बच्ची को सकुशल बरामद किया. रनिया की बच्ची को सीडब्ल्यूसी ने एक लाख 95 हजार का मुआवजा भी दिलाया. यह राशि बच्ची के परिजनों को सौंपी जायेगी. अाराधना सिंह ने बताया कि जो तस्कर बच्चियों को ले गया था, उसे पूर्व में ही पकड़ कर खूंटी जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement