27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी गेंदा सिंह की करोड़ों की जमीन की ईडी से होगी जांच

एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने प्रस्ताव तैयार कर इडी को भेजा राजधानी और आसपास के इलाके में जमीन होने की मिली है जानकारी रांची : अपराधी गेंदा सिंह और उसके परिवार के सदस्यों की संपत्ति की जांच अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) करेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर शुक्रवार को रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सीआइडी मुख्यालय […]

एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने प्रस्ताव तैयार कर इडी को भेजा
राजधानी और आसपास के इलाके में जमीन होने की मिली है जानकारी
रांची : अपराधी गेंदा सिंह और उसके परिवार के सदस्यों की संपत्ति की जांच अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) करेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर शुक्रवार को रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सीआइडी मुख्यालय के माध्यम से ईडी के पास भेज दिया है. प्रस्ताव में गेंदा, उसके रिश्तेदार व अन्य लोगों के नाम पर करोड़ों की जमीन होने का उल्लेख है. इसके अलावा प्रस्ताव में कुछ बेनामी संपत्ति के बारे में भी उल्लेख किया गया है. पुलिस को आशंका है कि गेंदा सिंह अपने आपराधिक कार्यों के जरिये अवैध तरीके संपत्ति अर्जित की है.
उल्लेखनीय है कि गेंदा सिंह और उसके परिवार के नाम पर कहां-कहां जमीन है, इसकी जांच कराने के लिए एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया था. एसआइटी के सदस्यों को विभिन्न स्थानों पर जमीन होने की जानकारी मिली थी. अब जांच के दौरान ईडी के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास करेंगे कि गेंदा सिंह ने अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर करोड़ों की जमीन कैसे अर्जित की है. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर जांच की जायेगी.
राजा उलातू में करीब चार एकड़ 52 डिसमिल जमीन है. यह दूसरे के नाम पर है, लेकिन जमीन पर बाउंड्री वाल कराने में गेंदा सिंह ने सहयोग किया था. जमीन बिक्री होने पर गेंदा सिंह को शेयर मिलेगा.
नगड़ी थाना क्षेत्र के बारीडीह में 47.42 एकड़ जमीन है. जमीन से संबंधित एग्रीमेंट दूसरे के नाम पर है, लेकिन जमीन का कुछ हिस्सा गेंदा सिंह के भाई जुगेश्वर के नाम पर है.
नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ कैंप के समीप करीब छह एकड़ जमीन है.गेंदा सिंह की पत्नी के नाम पर हरदाग में करीब 70 डिसमिल जमीन है. इसके अलावा टोरियन स्कूल के पहले करीब 22 एकड़ जमीन के अलावा प्रस्ताव में दूसरे स्थान पर जमीन होने का उल्लेख है.
डीपीएस स्कूल बाइपास के पास दिव्यानी मोटर्स के पीछे जहां बगल में टाटा मोटर्स का शोरूम भी है, वहां सुनील जैन की जमीन है. गेंदा सिंह इस जमीन को अपने भाई जुगे सिंह के नाम से लिया है.
तुपुदाना के डुमरी के पास करीब एक एकड़ 20 डिसमिल जमीन गेंदा सिंह ने ली है. यह जमीन मुरारी लाल के वंशज का है. जमीन कारोबारी प्रदीप जायसवाल जो गेंदा सिंह का करीबी है, उसने इस जमीन का एग्रीमेंट इसराइल, जुगे सिंह, आशिष और अजय के नाम पर कराया है. इस जमीन को लेकर पूर्व में अशोक लाल की हत्या हो चुकी है.
गेंदा सिंह ने चंदाघासी में डेढ़ एकड़ जमीन विजय गिरि को धमका कर ली है. इस जमीन के सिलसिले में पूर्व में राजेश नायक की हत्या हुई थी. यह पूरी जमीन बाबू के नाम पर रजिस्ट्री है.
दशमाइल बिस्कुट फैक्टरी के पास गेंदा सिंह ने करीब डेढ़ एकड़ जमीन ली है, जिसमें एक डीप बोरिंग भी करायी हुई है.
गेंदा सिंह ने बहन किरण के घर के पास हरदाग में जमीन का बड़ा टुकड़ा लिया हैै. जमीन पर बाउंड्रीवाल भी किया हुआ है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें