वे अधिवक्ताअों के बीच में लोकप्रिय थे. रेफरेंस के दाैरान उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. रेफरेंस के बाद हाइकोर्ट में कार्य स्थगित कर दिया गया.
Advertisement
एसएस अोझा के निधन पर फुलकोर्ट रेफरेंस, कार्य स्थगित
रांची: रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव व झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता श्याम सुंदर अोझा के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को झारखंड हाइकोर्ट में फुलकोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया. एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती की अध्यक्षता में हुए रेफरेंस के दाैरान स्व अोझा की जीवनी व कार्यों पर प्रकाश […]
रांची: रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव व झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता श्याम सुंदर अोझा के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को झारखंड हाइकोर्ट में फुलकोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया. एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती की अध्यक्षता में हुए रेफरेंस के दाैरान स्व अोझा की जीवनी व कार्यों पर प्रकाश डाला गया. एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने शोक प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा कि एसएस अोझा ने हमेशा अधिवक्ताअों के कल्याण के लिए काम किया है.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल में भी हुई शोकसभा
डोरंडा स्थित झारखंड स्टेट बार काउंसिल मुख्यालय में मंगलवार को अपने वर्तमान सदस्य एसएस अोझा के निधन पर शोक प्रकट किया. काउंसिल के सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि स्वर्गीय अोझा कुशल अधिवक्ता व समाजसेवी थे. उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि लोकप्रिय अधिवक्ता स्वर्गीय एसएस अोझा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रत्येक वर्ष व्याख्यानमाला आयोजित किया जायेगा.
बार भवन में भी दी गयी श्रद्धांजलि : मंगलवार को कचहरी स्थित नये बार भवन परिसर में भी स्व अोझा को श्रद्धांजलि दी गयी़ शोकसभा के बाद अधिवक्ताअों ने न्यायिक कार्यों से खुद को अलग रखा. बार भवन परिसर में स्थित सभी दुकानें भी बंद रही. संजय विद्रोही ने बताया कि होली मिलन समारोह इस वर्ष नहीं मनेगा़
आजसू ने सहयोगी खोया : सुदेश महतो
आजसू बुद्धिजीवी मंच ने कांके रोड स्थित सुदेश महतो के आवास पर शोकसभा का आयोजन किया गया. केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने एसएस अोझा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने अपना सहयोगी खो दिया है. दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ आजसू पार्टी खड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement