Advertisement
बाजार समिति में गड़बड़ी की होगी निगरानी जांच
रांची : कृषि उत्पादन बाजार समिति (पंडरा, रांची) में हुई गड़बड़ी की पुष्टि जांच टीम ने कर दी है. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर मार्केटिंग बोर्ड की प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल ने विभागीय सचिव से मामले की जांच निगरानी से कराने की अनुशंसा की है. वहीं, तत्कालीन प्रभारी मार्केटिंग सेक्रेटरी अजीत कुमार सिंह […]
रांची : कृषि उत्पादन बाजार समिति (पंडरा, रांची) में हुई गड़बड़ी की पुष्टि जांच टीम ने कर दी है. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर मार्केटिंग बोर्ड की प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल ने विभागीय सचिव से मामले की जांच निगरानी से कराने की अनुशंसा की है. वहीं, तत्कालीन प्रभारी मार्केटिंग सेक्रेटरी अजीत कुमार सिंह को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जांच रिपोर्ट के अनुसार, बाजार समिति में थोक मात्रा में दुकान और गोदामों के आबंटन का प्रस्ताव गलत तरीके से लाया गया था. जांच टीम ने पाया कि अवैध तरीके से कार्यालय के कार्यों का निष्पादन हो रहा था.
अहम दस्तावेज बाहर भेजे जाते थे. गोपनीय तरीके से कार्यालय के काम होते थे. बाजार प्रांगण में साफ-सफाई का काम बिना टेंडर के ही दे दिया गया. इसमें मनमाने दर पर सफाई का काम आबंटित किया गया था. आदेश की अवलेहना कर सेवानिवृत्तकर्मी की सेवा संविदा के आधार पर ली जा रहा थी. वहीं, अनुज्ञप्ति नवीकरण एवं इ-ट्रेडिंग को आधार बनाकर गलत तरीके से इ-लाइसेंस निर्गत किये गये. टीम ने यह भी पाया कि दुकान और गोदाम के किराया निर्धारण के लिए बाजार समिति प्रबंधन की ओर से कभी कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया.
गड़बड़ी का मामला प्रभात खबर में प्रकाशित हुआ था : बाजार समिति में इ-ट्रेडिंग के नाम पर हुई गड़बड़ी का मामला प्रभात खबर में प्रकाशित हुआ था. इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद ने तत्कालीन पणन सचिव अजीत कुमार सिंह को प्रभारमुक्त कर दिया था. अजीत सिंह पर लगे आरोपों व अनियमितता की जांच के लिए प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल ने 30 जनवरी को जांच कमेटी बनायी थी. इसमें कृषि विभाग के उप सचिव राजेश बरवार, कृषि विभाग के ही अवर सचिव सुधीर कुमार, धनबाद के अधीक्षण अभियंता को जांच टीम में रखा था. जांच टीम ने छह मार्च की अपनी रिपोर्ट प्रबंध निदेशक को सौंप दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement