Advertisement
धुर्वा में डायन-बिसाही के आरोप में महिला की हत्या
रस्सी से गला दबा कर की गयी हत्या मौसीबाड़ी के समीप एक पुराने घर से शव बरामद रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी के समीप एक पुराने घर से पुलिस ने रविवार की सुबह 55 वर्षीय महिला सोदारी देवी का शव बरामद किया. महिला मौसीबाड़ी के समीप ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों के […]
रस्सी से गला दबा कर की गयी हत्या
मौसीबाड़ी के समीप एक पुराने घर से शव बरामद
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी के समीप एक पुराने घर से पुलिस ने रविवार की सुबह 55 वर्षीय महिला सोदारी देवी का शव बरामद किया. महिला मौसीबाड़ी के समीप ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहती थी. उसकी गला दबा कर हत्या की गयी है. इससे संबंधित निशान भी महिला के गले पर है. पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले में महिला की बेटी महली कच्छप की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि महिला की हत्या डायन-बिसाही के आरोप में की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार की सुबह महिला सोदारी देवी ने खूंटी के पोढ़ोटोली अपने घर जाने की इच्छा जतायी थी. तब बेटी ने अपनी मां को 200 सौ रुपये दिये और मजदूरी के लिए घर से निकल गयी. शाम में मजदूरी कर घर लौटने के बाद बेटी ने समझा कि मां खूंटी चली गयी होगी. इसके बाद परिवार के सदस्यों को रविवार की सुबह सोदारी देवी की हत्या किये जाने की जानकारी मिली. पुलिस के अनुसार महिला वृद्ध है, इसलिए उसकी हत्या डायन-बिसाही के आरोप में ही की गयी होगी.
पुलिस घटना में शामिल लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. महिला अपनी बेटी व पुत्र के साथ मौसीबाड़ी स्थित प्रदीप मुंडा के घर में रहती थी. पूरा परिवार मजदूरी का काम करता है. घटना की जानकारी महली कच्छप को अपनी मौसी सुकरो कच्छप से मिली थी. सुकरो कच्छप भी मौसीबाड़ी में किराये के मकान में रहती है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
रांची/हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के गुंदू दसमाइल निवासी सह डोंगरी पंचायत के वार्ड सदस्य विजय कच्छप की हत्या शनिवार की देर रात कर दी गयी थी. मामले में रविवार को छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इनमें से दो लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
विजय कच्छप की पत्नी किरण कच्छप ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात करीब 10.30 बजे बेटी सोनाली कच्छप का जन्मदिन मना कर परिवार के सभी सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे. अचानक पांच-छह की संख्या में नकाबपोश अपराधी हथियार के साथ घर में घुस गये व पति के साथ मारपीट करने लगे. उनलोगों ने मुझे मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया था.
इसके बाद पति विजय कच्छप को दउली से काटने के बाद सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. किरण कच्छप ने बताया कि वर्ष 2016 में हब्बा-डब्बा खेलानेवालों के साथ चंदा को लेकर सरहुल मिलन समारोह मनाने वाले लोगों की लड़ाई हुई थी, तो उसके पति विजय कच्छप ने ही विवाद सुलझाया था. उसी समय उन्हें कुछ लोगों ने धमकी दी थी कि तुमने हमें पिटवाया है, तुम्हें देख लेंगे. आवेदन में किरण कच्छप ने अल्फोस एक्का, मुन्ना लोहरा, जेम्स रूंडा, कृष्णा टोप्पो, सुमन महतो, अनुज टोप्पो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिनमें से जेम्स रूंडा व कृष्णा टोप्पो को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. किरण कच्छप ने आवेदन में कहा है कि पूर्व में भी उक्त लोगों द्वारा अजीत एक्का पर जानलेवा हमला किया गया था. वहीं, रविवार को पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल की जांच कर दउली, कट्टा व गोली बरामद की. पुलिस किरण कच्छप के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही घटना की वजह आपसी झगड़ा या जमीन विवाद तो नहीं, पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement