Advertisement
एसीबी ने रिकॉर्ड तोड़ा, 2016 में घूस लेते 84 लोग गिरफ्तार
वर्ष 2017 में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करने का लक्ष्य रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने वर्ष 2016 के अंत तक रिश्वत लेने के आरोप में 84 लोगों को गिरफ्तार कर पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे संबंधित वर्षवार तुलनात्मक आंकड़ा एसीबी के चीफ एडीजी पीआरके नायडू ने तैयार […]
वर्ष 2017 में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करने का लक्ष्य
रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने वर्ष 2016 के अंत तक रिश्वत लेने के आरोप में 84 लोगों को गिरफ्तार कर पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे संबंधित वर्षवार तुलनात्मक आंकड़ा एसीबी के चीफ एडीजी पीआरके नायडू ने तैयार किया है.
तैयार आंकड़ों के मुताबिक झारखंड बनने के बाद वर्ष 2001 में रिश्वत लेने के आरोप में 20 लोग गिरफ्तार किये गये थे. वर्ष 2002 में यह आंकड़ा बढ़ कर 65 तक पहुंच गया, लेकिन 2003 से लेकर वर्ष 2015 के बीच आंकड़ा 65 के पार नहीं पहुंच सका. वर्ष 2003 में सिर्फ 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, दूसरी ओर वर्ष 2015 में रिश्वत लेने से संबंधित 54 मामले दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
एडीजी पीआरके नायडू ने अपने कार्यकाल में वर्ष 2016 से टारगेट तैयार कर काम करना शुरू किया. उन्होंने 80 लोगों को गिरफ्तार करने का टारगेट तय किया था, लेकिन टारगेट पार करते हुए रिश्वत लेने के आरोप में 84 मामले दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करवाया. एडीजी ने वर्ष 2017 के लिए 100 से अधिक रिश्वत लेने के आरोपियों को गिरफ्तार करने का टारगेट तय किया है. एडीजी ने बताया कि आंकड़ों से यह भी स्पष्ट है कि लोगों का विश्वास एसीबी के प्रति बढ़ा है. आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ी है. अब लोग रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते हैं.
एसीबी के प्रत्येक प्रमंडल से लोग किसी सरकारी कर्मचारी या अफसर द्वारा छोटी- मोटी रिश्वत के रूप में रकम मांगे जाने पर इसकी सूचना एसीबी के अधिकारियों देते हैं. सूचना पर तत्काल टीम का गठन कर मामले का सत्यापन कर कार्रवाई की जाती है. आम जनता के सहयोग के कारण ही रिश्वत लेने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2017 में एक नया रिकॉर्ड बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement