तीनों उग्रवादियों को राजधानी के एक थाने में रख कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस उनसे संगठन से जुड़े अन्य उग्रवादियों के भी बारे में पूछताछ कर रही है. ओरमांझी थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में घटित घटनाओं के संबंध में भी उनसे पूछताछ की जा रही है.
खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार तीनाें उग्रवादियों की उग्रवादियों की निशानदेही पर पुलिस की टीम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को सूचना मिली थी कि टीपीसी के तीन उग्रवादी डेलीमार्केट के आसपास किसी काम से आनेवाले हैं. इस सूचना पर उन्होंने तत्काल पुलिस की एक टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी कर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.