23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी की छात्रा की हत्या करने कैंपस में घुसा शिक्षक, गिरफ्तार

रांची/ मेसरा: बीआइटी मेसरा में सेकेंड इयर केमिकल ब्रांच की छात्रा की हत्या की नीयत से आये शिक्षक अभिनंदन वत्स (30 वर्ष) को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. उसे बीआइटी पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसके पास से पुलिस ने एक चाकू, मोबाइल व गाड़ी की चाबी बरामद की है. थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा […]

रांची/ मेसरा: बीआइटी मेसरा में सेकेंड इयर केमिकल ब्रांच की छात्रा की हत्या की नीयत से आये शिक्षक अभिनंदन वत्स (30 वर्ष) को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. उसे बीआइटी पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसके पास से पुलिस ने एक चाकू, मोबाइल व गाड़ी की चाबी बरामद की है.
थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षक शांति नगर, थाना बांध गांव, सहरसा (बिहार) का निवासी है. वह रांची के एक संस्थान में आइआइटी का शिक्षक था. उसी समय उसे छात्रा से प्रेम हो गया था. वह युवती को लेकर कोलकाता सहित अन्य जगहों पर घूमने भी गया था. कुछ दिनों से उसकी छात्रा से बातचीत बंद थी. छात्रा उसका फोन रिसीव नहीं कर रही थी, जिस कारण शिक्षक तनाव में था़ शिक्षक छात्रा के संपर्क वाले दूसरे छात्रों को गलत फेसबुक आइडी बना कर धमकी भी देता था़ छात्र उसे इग्नोर कर देते थे़.

गुरुवार की सुबह शिक्षक छात्रा की हत्या की नीयत से चार पहिया वाहन से बीआइटी कैंपस में घुसा. सुरक्षा कर्मियों को शक होने पर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वर्तमान में वह सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में एक संस्थान में शिक्षक है.

छात्रा से पहले से शिक्षक की जान -पहचान थी. मामला महिला थाना भी गया था और वहां काउंसलिंग भी हुई थी़, लेकिन छात्रा ने कहीं केस नहीं कराया था़ छात्रा को पता था कि शिक्षक कॉलेज आयेगा़ उसने बीआइटी मेसरा कॉलेज के सिक्यूरिटी गार्ड को हुलिया बता दिया था़ जैसे ही शिक्षक कॉलेज में दाखिल हुआ, सिक्यूरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया अौर पुलिस को सौंप दिया़ उसे जेल भेजा जायेगा़.
किशोर कौशल, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें