पांकी/पलामू: तरहसी थाना क्षेत्र के उदयपुरा टू पंचायत के विनेका गांव में बुधवार रात दबंगों ने संजय पासवान के घर में आग लगा दी. घटना रात करीब 11 बजे की है. संजय पासवान का पूरा परिवार सो रहा था. इसी दौरान दबंग वहां पहुंचे और घर के बाहर के सभी दरवाजा में ताला लगा दिया. उसके बाद पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. इस घटना में संजय पासवान की पत्नी इमली देवी और उसकी मां गहनी कुंवर की मौत जलकर हो गयी.
जबकि उसकी पुत्री रूपा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. उसे इलाज के लिए मेदिनीनगर के सदर अस्पताल में भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक हीरा लाल रवि घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में छह के खिलाफ नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
संजय पासवान के बयान पर पीपराटांड थाना क्षेत्र के कोटेया के गुड्डू सिंह, बलिंद्र पासवान, बबलू सिंह, संतु सिंह, संजय सिंह, बीरबल पासवान व पांच अज्ञात लोगों पर तरहसी थाना में मामला दर्ज किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.
हीरा लाल रवि, डीएसपी