Advertisement
नक्सलियों को बाइक बेचनेवाले सरगना सहित चार गिरफ्तार
राजधानी में बाइक चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ रांची : रांची जिले के विभिन्न इलाके से बाइक चोरी करनेवाले गिरोह का सरगना सोनू उर्फ जावेद (24 वर्ष) को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. गिरोह के तीन अन्य अपराधी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी टोला निवासी मो जावेद के पुत्र आफताब, पिठौरिया के चंदवे निवासी […]
राजधानी में बाइक चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़
रांची : रांची जिले के विभिन्न इलाके से बाइक चोरी करनेवाले गिरोह का सरगना सोनू उर्फ जावेद (24 वर्ष) को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. गिरोह के तीन अन्य अपराधी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी टोला निवासी मो जावेद के पुत्र आफताब, पिठौरिया के चंदवे निवासी मो असरफुल, मन्नान उर्फ मिथुन को भी गिरफ्तार किया गया. सरगना सोनू उर्फ जावेद हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर, छोटा तालाब के समीप का निवासी है़ उसने बताया कि चोरी की बाइक उन लोगों ने नक्सलियाें, उग्रवादियों व छोटे अपराधियों को बेची है़
एक बाइक वे तीन से चार हजार में बेच देते थे़ उनके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद की गयी, जिनमें एक ही कंपनी की तीन स्कूटी व विभिन्न कंपनियों की सात महंगी बाइक शामिल हैं. मास्टर की सहित चाबी का गुच्छा भी बरामद किया गया है़ गिरोह का सरगना सोनू उर्फ जावेद ड्रग्स का आदी है़ नशे की सूई लेने के कारण उसके दोनों हाथों में कई जगह काले दाग हैं. यह जानकारी कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को दी़
कैसे पकड़ाया गिराेह
एक महिला की स्कूटी गोपाल कांप्लेक्स के समीप से चोरी होने के बाद उसने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़ इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी एसएन मंडल ने महिला काे सोनू का फोटो दिखाया़ महिला ने बताया कि जब वह गाड़ी लगा कर जा रही थी, एक बाइक पर यह लड़का बैठा हुआ था़
उसके बाद पुलिस को यह विश्वास हो गया कि सोनू का गिरोह ही बाइक चोरी कर रहा है़ पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला, तो उसमें सोनू का चेहरा दिख रहा था़ पुलिस को रविवार की रात पता चला कि सोनू अपने दोस्तों के साथ मुक्तिधाम के समीप एक लाइन होटल में शराब पी रहा है, उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया़ उसकी निशानदेही पर अाफताब, मो असरफुल, मो मन्नान उर्फ मिथुन को गिरफ्तार किया गया़ कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसएन मंडल व उनकी टीम ने गिरफ्तारी की.
2014 से बाइक चोरी कर रहा है सोनू
सरगना सोनू ने पुलिस को बताया कि वे लोग विभिन्न इलाकों से तीन सौ से अधिक बाइक चोरी कर चुके हैं. वह वर्ष 2014 से बाइक चोरी कर रहा है़ गिरोह के लोग कांके चौक, नागा बाबा खटाल, राजभवन के समीप, कचहरी, श्रद्धानंद रोड, एसएन गांगुली रोड, डेली मार्केट, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा सहित कई इलाकों से बाइक चोरी कर चुके हैं.
कोर्ट से भाग गया था
बाइक चोरी के आरोप में हिंदपीढ़ी निवासी मो वसीम व सोनू को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था़ उस दौरान साेनू कोर्ट से भाग गया था़ 14 अप्रैल 2014 को भी श्रद्धानंद रोड से बाइक चोरी करते सोनू रंगेहाथ पकड़ाया था़ उसे कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा था़ आठ महीना जेल में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर निकला था़ उसके बाद फिर से बाइक चोरी करने लगा़
बाइक को शहर नहीं ले जाने की देते थे हिदायत
चोरी की बाइक को मो असरफुल और मन्नान उर्फ मिथुन ठिकाने लगते थे़ बाइक चोरी करने के बाद वे लोग डकरा, बचरा, पिठौरिया, पतरातू, तुपुदाना, खूंटी रोड, गुमला, लोहरदगा के ग्रामीण इलाके के लोगों को भी तीन से चार हजार में बेच देते थे़ ग्रामीणों को हिदायत भी देते थे कि वे लोग इस बाइक को लेकर शहर की ओर न जाये़ं पकड़े जाने पर वे जिम्मेवार नहीं होंगे़ कुछ लोग जब बाइक के कागजात मांगते थे, तो उन्हें सच्चाई बता दी जाती थी. पहाड़ी टोला निवासी आफताब बाइक को छिपा कर रखने का काम करता था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement