इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान व महेंद्र नाथ शर्मा को जालंधर भेजा गया. अवधेश मनिका थाना क्षेत्र के व्यांग गांव का रहनेवाला है. वह श्रवण व युगेश्वर यादव के दस्ते का सक्रिय सदस्य था. उसने कई कांडों में संलिप्तता स्वीकार की है. वर्ष 2013 में कटिया जंगल में वर्ष 2016 में पुलिस व माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में वह शामिल था. वर्ष 2016 में सेरनदाग में 59 केन बम प्लांट करने, वर्ष 2015 में सेरेनदाग मध्य विद्यालय को विस्फोट कर उड़ाने की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है.
Advertisement
पंजाब में छिपा माओवादी एरिया कमांडर गिरफ्तार
लातेहार : भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर अवधेश यादव को लातेहार पुलिस ने पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला ने बताया कि एसपी धनंजय सिंह को सूचना मिली थी कि अवधेश जालंधर के आदमपुर मोहल्ले में छिप कर रह रहा है. इस सूचना के आधार पर थाना […]
लातेहार : भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर अवधेश यादव को लातेहार पुलिस ने पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला ने बताया कि एसपी धनंजय सिंह को सूचना मिली थी कि अवधेश जालंधर के आदमपुर मोहल्ले में छिप कर रह रहा है.
इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान व महेंद्र नाथ शर्मा को जालंधर भेजा गया. अवधेश मनिका थाना क्षेत्र के व्यांग गांव का रहनेवाला है. वह श्रवण व युगेश्वर यादव के दस्ते का सक्रिय सदस्य था. उसने कई कांडों में संलिप्तता स्वीकार की है. वर्ष 2013 में कटिया जंगल में वर्ष 2016 में पुलिस व माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में वह शामिल था. वर्ष 2016 में सेरनदाग में 59 केन बम प्लांट करने, वर्ष 2015 में सेरेनदाग मध्य विद्यालय को विस्फोट कर उड़ाने की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है.
पीरटांड़ से तीन नक्सली गिरफ्तार
पीरटांड़ व खुखरा थाना की पुलिस ने दो बड़ी घटना में संलिप्त तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार खुखरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दोनों नक्सली खुखरा थाना क्षेत्र के जीतपुर में हुए बम विस्फोट मामले में नामजद हैं, वहीं पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह से गिरफ्तार नक्सली मसनोटांड़ में वर्ष 2008 में दो लोगों की हत्या का आरोपी है. यह जानकारी पीरटांड़ थाना प्रभारी रुखसार अहमद व खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव ने प्रेस वार्ता में दी. बताया कि बुधवार को खुखरा थाना क्षेत्र से मंगल चंद मरांडी उर्फ लंबू व चांदोलाल मरांडी उर्फ ट्रेन दा वर्ष 2016 के अप्रैल माह में जीतपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में शामिल था. वहीं यदुनंदन पंडित उर्फ यदु दा वर्ष 2008 में मसनोटांड़ में हुए दो नागरिकों की हत्या में शामिल था और वह गुरुवार को नारी मुक्ति संघ के नाम पर नावाडीह गांव में महिला दिवस की तैयारी को लेकर चंदा इकट्ठा कर रहा था. इसी समय इसकी गिरफ्तारी की गयी. जबकि इसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे. बताया कि इन तीनों नक्सलियों की काफी दिनों से तलाश थी. सभी फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर तीनों की गिरफ्तारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement