भेलवाघाटी/देवरी :झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित भेलवाघाटी के रमनीटांड़ गांव में रविवार की रात 12-15 नक्सलियों ने मुखिया के घर पर हमला कर दिया. थाना क्षेत्र के रमनीटांड़ गांव में रविवार की रात आठ बजे नक्सलियों ने धावा बोला. भेलवाघाटी की मुखिया प्रभावती वर्णवाल के घर व दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में मुखिया का बेटा सुभाष वर्णवाल और उसके सहयोगी श्यामसुंदर पंडित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा बेटा रंजीत वर्णवाल और पति गौरीप्रसाद वर्णवाल गोली लगने से घायल हो गये हैं. रंजीत और उसके पिता गौरीशंकर के पैर में गोली लगी है.
दोनों घायलों को इलाज के लिये देवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां से उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है. घायल रंजीत ने बताया कि वे उनका भाई सुभाष कई अन्य लोगों के साथ दुकान में बैठे हुए थे. तभी अचानक हथियारबंद वर्दीधारी लोगों ने धावा बोला दिया. वर्दीधारियों को देख जैसे ही भाई सुभाष खड़े हुए कि नक्सलियों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में चकाई थाना इलाके के बोंगी निवासी श्यामसुंदर पंडित की भी मौत गोली लगने से घटनास्थल पर ही हो गयी.
इनके अलावा सुभाष के पिता गौरी शंकर वर्णवाल को भी गोली लगी है. नक्सलियों की संख्या लगभग 12 से 15 बतायी जा रही है. नक्सली घटना को अंजाम देकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर गये हैं. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद भेलवाघाटी थाना के प्रभारी व सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि दो अन्य घायल हैं. ये नक्सली घटना हैं या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है.