31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के पुत्र अमन ने बनाया नया गिरोह

रांची: पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान द्वारा नौ फरवरी को तैयार एक रिपोर्ट के अनुसार गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव (अब मृत) के पुत्र अमन श्रीवास्तव ने गिरोह की कमान संभाल ली है. उसने कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए नया गिरोह तैयार किया है. वह रांची, रामगढ़ और हजारीबाग जिले में सक्रिय है. […]

रांची: पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान द्वारा नौ फरवरी को तैयार एक रिपोर्ट के अनुसार गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव (अब मृत) के पुत्र अमन श्रीवास्तव ने गिरोह की कमान संभाल ली है. उसने कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए नया गिरोह तैयार किया है. वह रांची, रामगढ़ और हजारीबाग जिले में सक्रिय है. इस बात की जानकारी आइजी अभियान ने रांची एसएसपी के अलावा रामगढ़ और हजारीबाग एसपी को दी है. आइजी अभियान ने अमन श्रीवास्तव की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. रिपोर्ट में लिखा है कि अबतक खलारी में रैक लोडिंग से संबंधित रंगदारी लेने का काम वहां के स्थानीय अपराधी फिरोज एवं उसका भाई गुड्डू द्वारा सुशील श्रीवास्तव के निर्देश पर किया जाता था.

सुशील श्रीवास्तव की मृत्यु के बाद ये लोग खुद ही गिरोह तैयार कर रंगदारी वसूल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब सुशील श्रीवास्तव का बेटा अमन श्रीवास्तव ने खलारी में अपना नया गैंग तैयार कर लिया है. वह वहां के कोयला कारोबारियों को फिरोज और गुड्डू को रैक लोडिंग का पैसा नहीं देकर उसे देने के लिए कह रहा है. इसी तरह हजारीबाग में अमन श्रीवास्तव, लखन साव को भी रैक लोडिंग से हटा कर स्वयं अपने हाथ में काम लेना चाह रहा है. परिणाम स्वरूप खलारी में फिरोज और उसका भाई गुड्डू तथा रामगढ़ और हजारीबाग में लखन साव, अमन श्रीवास्तव के निशाने पर हैं.
पुराने अपराधी और अमन श्रीवास्तव के बीच गैंगवार की आशंका
रिपोर्ट के अनुसार कुख्यात अपराधी अमन श्रीवास्तव और श्रीवास्तव गैंग के अपराधियों द्वारा 14 फरवरी के बाद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना तैयार की गयी है. खलारी, रामगढ़ और हजारीबाग के केरेडारी, बड़कागांव में इस घटना को अंजाम दिया जा सकता है. गिरोह से जुड़े पुराने अपराधियों और अमन श्रीवास्तव गिरोह के बीच गैंगवार की आशंका बढ़ी है. रिपोर्ट के आधार पर अब पुलिस अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि अपराधियों की योजना क्या है, ताकि समय से पहले इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें