अदालत ने इस मामले में गवाही की अगली तिथि एक अप्रैल तय की है. गवाही के दौरान मौसमी की मां तापसी चौधरी भी अदालत में उपस्थित थीं. वह सीबीआइ की ओर से दर्ज करायी जा रही गवाही से असंतुष्ट थीं.
उन्होंने कहा कि मौसमी की हत्या की गयी थी, जबकि सीबीआइ हत्या के बिंदु पर जांच या गवाही नहीं करवा रही है. गौरतलब है कि मौसमी जमशेदपुर के सोनारी में एयर होस्टेस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी. संदेहास्पद मौत के बाद नौ मई 2005 को शव जमशेदपुर के एक होटल से बरामद किया गया था. पहले इसकी जांच पुलिस कर रही थी. बाद में जांच सीबीआइ को सौंपी गयी. मामले में छह आरोपी जमानत पर हैं.