27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल, पंजाब, मध्यप्रदेश में अफीम सप्लाई करता था ब्रजमोहन

खूंटी से अफीम लाकर ब्रज मोहन को देता था पौलुस पूर्ति रांची/हटिया : धुर्वा का ब्रज मोहन नेपाल, पंजाब और मध्यप्रदेश में अफीम सप्लाई करता था. गुरुवार को पूछताछ के दौरान ब्रज मोहन ने अपने गिरोह में शामिल लोगों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. अफीम से ही ब्राउन शूगर सहित अन्य […]

खूंटी से अफीम लाकर ब्रज मोहन को देता था पौलुस पूर्ति
रांची/हटिया : धुर्वा का ब्रज मोहन नेपाल, पंजाब और मध्यप्रदेश में अफीम सप्लाई करता था. गुरुवार को पूछताछ के दौरान ब्रज मोहन ने अपने गिरोह में शामिल लोगों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. अफीम से ही ब्राउन शूगर सहित अन्य नशीले पदार्थ तैयार किये जाते हैं. उसने पिछले कुछ वर्षों में कई बार अफीम सप्लाई करने की बात स्वीकार की है. पुलिस उसके गिरोह में शामिल लोगों के बारे में सत्यापन कर रही है. ब्रज मोहन के साथ धुर्वा के कौन लोग इस काम में शामिल हैं, इसके बारे में भी पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को धुर्वा पुलिस ने पौलुस और ब्रज मोहन को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. धुर्वा थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हटिया एएसपी सुजाता कुमारी ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि खूंटी से दो युवक अफीम लेकर धुर्वा थाना क्षेत्र में बेचने के लिए आ रहे हैं. इसके बाद एक टीम गठित की गयी. टीम का नेतृत्व धुर्वा थाना प्रभारी तालकेश्वर राम कर रहे थे. पकड़े गये लोगों में पौलुस पूर्ति (ग्राम उलिहातू, अड़की, खूंटी) व बृजमोहन विश्वकर्मा (औरंगाबाद, बिहार) शामिल हैं. बृजमोहन वर्तमान में धुर्वा स्थित क्वार्टर नं डीटी 2919 टंकी साइड में रहता था.
पूछताछ में पौलुस पूर्ति ने बताया कि अफीम बृजमोहन विश्वकर्मा ने मंगाया था. वह विगत दो वर्षों से उसे अफीम सप्लाई करता था. बृजमोहन विश्वकर्मा कई बार जेल जा चुका है. 2007 में रांची से जेल गया था. वह 2012 में मालदा (बंगाल) से जाली नोट के साथ पकड़ा गया था. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी विगत दो वर्षों से अफीम की सप्लाई करते थे.
पहले ये लोग चतरा से अफीम लाकर बेचते थे. अभी खूंटी क्षेत्र में ही अफीम की खेती होती है. पौलुस ने बताया कि उसने 70 हजार में खूंटी से अफीम खरीद कर लाया था. छापेमारी टीम में सअनि सत्येंद्र सिंह, सुदीप खलखो, अरविंद कुमार चौधर और संतोष कुमार सुमन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें