Advertisement
विनय महतो हत्याकांड: सुनवाई जारी, पुलिस के अनुसंधान पर उठे सवाल
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने मंगलवार को सफायर इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र विनय महतो की हत्या मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. इस दाैरान पुलिस के अनुसंधान पर सवाल उठाया. कोर्ट ने माैखिक रूप से पुलिस जांच पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केस डायरी तक सही तरीके से नहीं […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने मंगलवार को सफायर इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र विनय महतो की हत्या मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. इस दाैरान पुलिस के अनुसंधान पर सवाल उठाया. कोर्ट ने माैखिक रूप से पुलिस जांच पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केस डायरी तक सही तरीके से नहीं लिखी जाती है. डायरी में 161 का स्टेटमेंट लिखा जा रहा है. पुलिस को प्रशिक्षण की सख्त जरूरत है. दूसरे राज्यों में होनेवाले मामले के अनुसंधान को देखना चाहिए. सुनवाई के दाैरान उपस्थित मामले के अनुसंधानकर्ता को कोर्ट ने बुला कर नाराजगी भी जतायी.
जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई. बहस अधूरी रही. मामले की अगली सुनवाई आठ फरवरी को भी होगी. इससे पूर्व विनय महतो के पिता मनबहाल महतो की ओर से अधिवक्ता सचिन कुमार ने खंडपीठ को बताया कि पुलिस की जांच सही दिशा में नहीं जा रही है. इसलिए मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराना उचित होगा. पुलिस की जांच में कई खामियां हैं. मामले में आरोपी स्कूल की शिक्षिका नाजिया हुसैन के फ्लैट में जो ब्लड के धब्बे देखे गये थे, उसकी एफएसएल जांच हुई थी.
एफएसएल जांच में नाजिया के आवास से मिले ब्लड के सैंपल मृतक विनय महतो के ब्लड से मैच नहीं खाते हैं. बरामदे व रेलिंग पर जो ब्लड के धब्बे पाये गये, वह विनय के ब्लड से मैच करते हैं. इससे यह साबित होता है कि पुलिस सही दिशा में जांच नहीं कर रही है. इस पर पुलिस का बचाव करते हुए गृह विभाग के विशेष वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन ने खंडपीठ को बताया कि मामले की जांच विशेष दल द्वारा किया गया है. जांच में फॉरेंसिक टीमों के साथ प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड को लगाया गया था.
इस मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर आरोपी नाजिया हुसैन, उसके पति आरिफ व उनके दो नाबालिग बच्चों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी है. विनय की हत्या स्कूल परिसर में पांच फरवरी 2016 को कर दी गयी थी. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी रांची अभिभावक मंच के महासचिव अजय राय ने जनहित याचिका दायर कर पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement