28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉल से गिर कर युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

एक दिन पहले ही पीवीआर सिनेमा में शुरू किया था काम पीवीआर सिनेमा की ओर से मां को प्रतिमाह 10 हजार देने के आश्वासन पर हुआ समझौता रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल से गिर कर रविवार को नितेश नायक नामक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वह चुटिया […]

एक दिन पहले ही पीवीआर सिनेमा में शुरू किया था काम
पीवीआर सिनेमा की ओर से मां को प्रतिमाह 10 हजार देने के आश्वासन पर हुआ समझौता
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल से गिर कर रविवार को नितेश नायक नामक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वह चुटिया थाना क्षेत्र के राम मंदिर के समीप का रहनेवाला था. मॉल से गिरने के बाद उसे गंभीर अवस्था में ऑर्किड अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.
वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर रात पीवीआर सिनेमा की ओर नितेश नायक की मां मुन्नी देवी को आजीवन प्रतिमाह 10,000 रुपये देने व बहन की शादी के लिए दो लाख की एफडी कराने की बात कही गयी. इसके बाद मामले में समझौता हो गया. इससे पहले घटना के बाद आक्रोशित परिजन और अन्य लोग लालपुर थाना पहुंचे.
नितेश की मौत को लेकर मॉल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाया कि वे शिकायत दर्ज करायें. पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी. बाद में परिजन और आक्रोशित लोग आर्किड अस्पताल भी पहुंचे और मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. पुलिस ने दोबारा आक्रोशित लोगों को जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
परिजनों का कहना था नितेश अपने परिवार का कमानेवाला लड़का था. वह एक दिन पहले ही मॉल में स्थित पीवीआर सिनेमा में काम करना शुरू किया था. दूसरे दिन यह घटना हुई. इधर, मामले में मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल ने बताया कि नितेश की मौत में मॉल प्रबंधन का कोई दोष नहीं है. वह पीवीआर सिनेमा में काम करता था. उसे काम पर किसी एजेंसी के जरिये रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें