रांची : तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में नरकोपी अोपी की पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया है. बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है. एकरा मसजिद रांची के पास रहनेवाले मो सलीम (बदला हुआ नाम) की तीन साल की बेटी के साथ सात जनवरी को नरकोपी में दुष्कर्म हुआ था. नरकोपी बच्ची का ननिहाल है. एफआइआर में आरोप लगाया गया है कि एक पंद्रह वर्षीय लड़का बच्ची को गोद में उठा कर ले गया था, जिसके बाद वह बेहोशी की हालत में झाड़ी में फेंकी हुई मिली थी. इस मामले को लेकर लड़की के नाना एस खान ने प्राथमिकी नरकोपी कांड संख्या 01/17 दिनांक 08/01/17 दर्ज कराया था.
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को पकड़ा, जिसने अपने बयान में कहा था कि एक महिला सहित कुछ अौर लोगों के कहने पर वह बच्ची को उठाकर ले गया था. महिला ने इस काम के लिए उसे दो हजार रुपये दिये थे. नरकोपी पुलिस ने उस महिला को यह कहते हुए गिरफ्तार नहीं किया कि वहां महिला पुलिस नहीं है. बच्ची के पिता मो सलीम ने कहा कि वह मुंबई में काम करते हैं. वह कई बार अपने ससुर के साथ नरकोपी पुलिस के पास गये, पर पुलिस मामले में आरोपियों को बचा रही है.
मामले में चल रही है जांच
नरकोपी ओपी के प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया गया है, उसकी रिपोर्ट नहीं आयी है. डीएसपी के सुपरविजन में जांच चल रही है. किसी को बचाने का आरोप गलत है. जांच में जो दोषी पाये जायेंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.