28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ सीसीए मंजूर

रांची: झारखंड हाइकोर्ट की एडवाइजरी बोर्ड ने राज्य के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने के प्रस्ताव को कंफर्म कर दिया है. रांची के दो असामाजिक तत्व बउआ साव, सोनू शर्मा सहित अन्य सात लोगों पर भी सीसीए लगाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दी है. वहीं बोर्ड द्वारा […]

रांची: झारखंड हाइकोर्ट की एडवाइजरी बोर्ड ने राज्य के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने के प्रस्ताव को कंफर्म कर दिया है. रांची के दो असामाजिक तत्व बउआ साव, सोनू शर्मा सहित अन्य सात लोगों पर भी सीसीए लगाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दी है. वहीं बोर्ड द्वारा रामगढ़ में जेवीएम के नेता राजू जायसवाल सहित चार अन्य पर सीसीए लगाने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी गयी. शनिवार को जस्टिस एचसी मिश्रा की अध्यक्षता में सीसीए बोर्ड की बैठक हुई.

बैठक में रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चाैधरी व रांची के प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार उपस्थित थे. मिली जानकारी के अनुसार सीसीए लगाने संबंधी 12 प्रस्तावों पर बोर्ड ने सुनवाई की. आठ प्रस्तावों को कंफर्म किया गया, जबकि चार प्रस्तावों पर सहमति नहीं दी गयी.

जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये प्रस्तावों में कहा गया था कि इनसे समाज को खतरा था. इनके बाहर रहने से विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा होगी. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन के प्रस्ताव पर संबंधित उपायुक्तों ने अपनी सहमति दी थी. इसके बाद सीसीए लगाने संबंधी प्रस्ताव मंजूरी के लिए एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष लाया गया. बोर्ड में सुनवाई के दाैरान संबंधित जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें