24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्किंग शुल्क देने के लिए कहा, तो कर्मचारी को पिस्तौल दिखा कर पीटा

रांची: शहर की सबसे व्यस्ततम सड़क मेन रोड में ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम के द्वारा पार्किंग की नयी व्यवस्था की गयी है. कुछ जगहों पर इसका भारी विरोध हो रहा है. शनिवार को ऐसा ही एक वाकया ओवरब्रिज के पास प्रधान टावर के समीप हुआ. यहां सड़क पर खड़े एक […]

रांची: शहर की सबसे व्यस्ततम सड़क मेन रोड में ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम के द्वारा पार्किंग की नयी व्यवस्था की गयी है. कुछ जगहों पर इसका भारी विरोध हो रहा है. शनिवार को ऐसा ही एक वाकया ओवरब्रिज के पास प्रधान टावर के समीप हुआ.

यहां सड़क पर खड़े एक वाहन से पार्किंग शुल्क लेने के लिए जब जिनोस्टिक कंपनी का कर्मचारी राजू पहुंचा, तो वाहन मालिक ने कर्मचारी से कहा कि यह जमीन उसकी है. इसलिए इस जगह पर वाहन खड़े करने का वह कोई पैसे नहीं देगा. कर्मचारी ने जब कहा कि उसे तो निगम से आदेश मिला हुआ है कि सड़क पर जो भी वाहन खड़े हों, उनसे पैसा वसूलना है.

इस पर वाहन मालिक ने पिस्तौल दिखा कर कर्मचारी की पिटाई कर दी. उसने कर्मचारी को चेतावनी भी दी कि आगे से अगर यहां नजर आये, तो अंजाम बहुत बुरा होगा. कंपनी के लोगों ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से की. नगर आयुक्त ने कहा कि वह इस मामले की जांच करने के बाद ही कोई कदम उठायेंगे. हालांकि देर शाम तक इस संबंध में जिनोस्टिक कंपनी के द्वारा प्राथमिकी थाना में नहीं दर्ज करायी गयी.
लोग नहीं आ रहे अपनी हरकतों से बाज
शहर की प्रमुख सड़कों पर पार्किंग की नयी व्यवस्था से जाम से काफी हद तक निजात मिली है. फिर भी कई लोग व दुकानदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. सड़क पर अब भी काफी लोग वाहन खड़ा कर दे रहे हैं. जब कर्मचारी ऐसे वाहनों से शुल्क वसूलने पहुंच रहे हैं, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. वहीं, कई जगहों पर तो दुकानदार अपनी दुकान के सामने ही वाहन लगा दे रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.
ऐसी भी शिकायतें आ रही हैं सामने
पार्किंग का ठेका लेनेवाली कंपनी आरोप लगा रही है कि लोग उसे सहयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं, मेन रोड में वाहन पार्क करनेवाले कई लोगों का यह कहना है कि जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उसके कर्मचारी ही अभद्र व्यवहार करते हैं. मेन रोड में 10 मिनट तक वाहन पार्क करना फ्री है, लेकिन एक से दो मिनट तक वाहन खड़ा करने पर भी कर्मचारी आकर पैसे की मांग कर रहे हैं. अधिकतर कर्मचारी के पास हैंड हेल्ड मशीन नहीं है. टिकट छपवा कर मनमानी राशि वसूल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें