30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आवास के पीछे बना दिया अवैध बस स्टैंड, हो रही वसूली

रांची: मुख्यमंत्री आवास के पीछे निगम पार्क के पास अ‌वैध बस स्टैंड संचालित किया जा रहा है. वहां से हर दिन 30 छोटी-बड़ी बसें खुलती हैं. बसें चतरा, रामगढ़ व हजारीबाग के लिए खुलती हैं. संतोष नामक व्यक्ति वहां से एजेंटी वसूलता है. वह बड़े बस से प्रति माह 3000 और छोटी बसों से प्रति […]

रांची: मुख्यमंत्री आवास के पीछे निगम पार्क के पास अ‌वैध बस स्टैंड संचालित किया जा रहा है. वहां से हर दिन 30 छोटी-बड़ी बसें खुलती हैं. बसें चतरा, रामगढ़ व हजारीबाग के लिए खुलती हैं. संतोष नामक व्यक्ति वहां से एजेंटी वसूलता है. वह बड़े बस से प्रति माह 3000 और छोटी बसों से प्रति माह 2500 रुपये की एजेंटी वसूलता है. इस तरह संतोष प्रति माह 75-90 हजार रुपये की वसूली एजेंटी के रूप में करता है.

सूत्रों के मुताबिक संतोष को ट्रैफिक पुलिस का सहयोग प्राप्त है. ट्रैफिक के पुलिसकर्मियों को भी एजेंटी में से हिस्सा मिलता है. इसी कारण ट्रैफिक पुलिस भी वहां पर बसों को लगाने अौर खुलने की छूट देती है. शनिवार को दिन के 12.00 बजे निगम पार्क के पास चार बसें लगी हुई थीं. जिनमें से दो का नंबर जेएच-01एस-4225, जेएच-01सीसी-9966 है.

एक बस का नाम निशा रानी है. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के कुछ जवान भी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे थे. जवानों ने संतोष से बातचीत की, फिर वापस लौट गये. उल्लेखनीय है कि पिछले माह सरकार तक यह रिपोर्ट पहुंची थी कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो चालकों से प्रति माह 1.71 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. वसूली के लिए चौक-चौराहों पर एजेंट तैनात कर दिये गये हैं. इस रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने ट्रैफिक में तैनात सिपाहियों को बदल दिया था.

हाई सिक्यूरिटी जोन में बना है स्टैड, सीएम निकलते हैं उसी रास्ते से
जिस जगह पर अवैध बस स्टैंड बना दिया गया है, वह हाई सिक्यूरिटी जोन का हिस्सा है. मुख्यमंत्री का काफिला उसी रास्ते से हर दिन निकलता है. इस कारण वहां पर अवैध बस स्टैंड के होने से सुरक्षा पर भी खतरे की आशंका जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें