रांची: राजधानी में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस और एटीएस की टीम ने 50 से अधिक पुराने अपराधी के घर और उनके ठिकाने पर छापेमारी की. गुरुवार की देर रात एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर छापेमारी हुई. छापेमारी राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई है. इस दौरान कई अपराधी अपने घर में मिले. उनके घरों की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया. उनके परिजनों से पूछताछ की गयी. वैसे पुराने अपराधी जो अपने घर में नहीं मिले, उन्हें थाना में हाजिर करने का निर्देश दिया गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह के अचानक योजनाबद्ध छापेमारी से अपराधियों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न होता है. कई पुराने अपराधी पुलिस को देख कर ही गिड़गिड़ाने लगे. वे कहने लगे, जेल जाने से परिवार के सदस्यों को काफी परेशानी होती थी. इस वजह से वे अब सुधर चुके हैं और दूसरे काम करते हैं.
जिन अपराधियों के घर में हुई छापेमारी
जगन्नाथपुर : शाहिल खान उर्फ डाॅन, पांडू रवानी, छोटू महतो, शाहिल अंसारी, संजू हेम्ब्रोम, राजू, सद्दाम अंसारी, मो सागीर, शबीर अंसारी व अन्य सहयोगी
सुखदेवनगर : निक्की शर्मा, तरुण शर्मा, धीरज जालान, सुभाष चौधरी, चंदन सिंह, संजय कुमार, राजदीप और अन्य सहयोगी
बरियातू : अमित मुंडा, छोटू मुंडा, शंकर कच्छप, गुड्डू खान एवं अन्य सहयोगी
लोअर बाजार : चरकू कुरैशी, मो बेलाल व अन्य
लालपुर : रवि रंजन, चंदन कुमार, दीपक व अन्य सहयोगी
हिंदपीढ़ी : सोनू उर्फ इमरोज उर्फ सोनू आइएम व अन्य
पुदांग : महफूज अंसारी, मो इमरोज, फैसल अंसारी व अन्य सहयोगी
कोतवाली : मो इमरोज व अन्य
सदर : सदेश साहू, समीर कुमार, समीर खान, अखिलेश चौबे उर्फ बंटी चौबे व अन्य
डोरंडा : मो सिकंदर, विक्की, इरफान खान, परवेज आलम, तबारक अंसारी, वसीम उर्फ गोजा, सद्दाम उर्फ बाला, शमशाद और शनि के अलावा अन्य सहयोगी.
गोंदा : विकास सिंह, चंदन पासवान, मनोज लकड़ा, वरदान एक्का, मनोज कुमार, विनोद, संतोष लकड़ा, संतोष कुमार सोनी, आसिफ, मुन्ना राम उर्फ मोनू व अन्य
धुर्वा: दीपक कुमार उर्फ डेंडराइट, कैलाश मंडल उर्फ छोटू मंडल और अन्य