पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसएसपी ने पिछले छह माह में संपत्ति मूलक अापराधिक घटनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पाया कि बाइक चोरी और चोरी की अन्य घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिसे लेकर एसएसपी ने खेद व्यक्त किया है. तैयार योजना के अनुसार सभी थाना और ओपी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिले वाहन के मालिक को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. चोरी की घटना से संबंधित हॉट स्पॉट को चिह्नित कर सुरक्षा दस्ता का गठन कर निगरानी रखने का काम करेंगे. टाइगर मोबाइल में तैनात जवान भ्रमण कर वाहन में लगे लॉक की जांच करेंगे.
पूर्व के वर्षों में चोरी के मामले में जेल भेजे गये अपराधी, जिन्हें जमानत मिल चुकी है, उनके नाम और पते का सत्यापन कर पुलिस उन्हें थाना लायेगी. उनकी गतिविधियों के बारे में पुलिस सत्यापन करेगी. ट्रैफिक के पिक आवर में खास कर पार्किंग वाले स्थानों पर टाइगर मोबाइल और सुरक्षा दस्ता के सदस्य विशेष रूप से निगरानी रखेंगे. लोअर बाजार, चुटिया, बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा, लालपुर, नामकुम, रातू और नगड़ी आदि स्थानों में वाहन चोरी की घटना में विशेष रूप से वृद्धि हुई है. इसलिए संबंधित थाना को वाहन चोरी की घटना पर नियंत्रण लाने का निर्देश दिया गया है. मामले में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.