22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों की धर-पकड़ के लिए फ्लाइंग दस्ता बनेगा

रांची: एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने चोरी से संबंधित घटनाओं पर नियंत्रण लाने के लिए छह बिंदुओं पर योजना तैयार की है. तैयार योजना के अनुसार मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए डीएसपी रैंक के अफसरों को फ्लाइंग दस्ता का गठन करने का निर्देश दिया गया है. दस्ता मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित संवेदनशील […]

रांची: एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने चोरी से संबंधित घटनाओं पर नियंत्रण लाने के लिए छह बिंदुओं पर योजना तैयार की है. तैयार योजना के अनुसार मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए डीएसपी रैंक के अफसरों को फ्लाइंग दस्ता का गठन करने का निर्देश दिया गया है. दस्ता मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण करेगा. वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ी करने के लिए आम जनता को जागरूक करेगा. फ्लाइंग दस्ता के कर्मी वरदी में रहेंगे. उनके लिए अलग से पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसएसपी ने पिछले छह माह में संपत्ति मूलक अापराधिक घटनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पाया कि बाइक चोरी और चोरी की अन्य घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिसे लेकर एसएसपी ने खेद व्यक्त किया है. तैयार योजना के अनुसार सभी थाना और ओपी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिले वाहन के मालिक को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. चोरी की घटना से संबंधित हॉट स्पॉट को चिह्नित कर सुरक्षा दस्ता का गठन कर निगरानी रखने का काम करेंगे. टाइगर मोबाइल में तैनात जवान भ्रमण कर वाहन में लगे लॉक की जांच करेंगे.

पूर्व के वर्षों में चोरी के मामले में जेल भेजे गये अपराधी, जिन्हें जमानत मिल चुकी है, उनके नाम और पते का सत्यापन कर पुलिस उन्हें थाना लायेगी. उनकी गतिविधियों के बारे में पुलिस सत्यापन करेगी. ट्रैफिक के पिक आवर में खास कर पार्किंग वाले स्थानों पर टाइगर मोबाइल और सुरक्षा दस्ता के सदस्य विशेष रूप से निगरानी रखेंगे. लोअर बाजार, चुटिया, बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा, लालपुर, नामकुम, रातू और नगड़ी आदि स्थानों में वाहन चोरी की घटना में विशेष रूप से वृद्धि हुई है. इसलिए संबंधित थाना को वाहन चोरी की घटना पर नियंत्रण लाने का निर्देश दिया गया है. मामले में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें