इनसे पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के राजेश (तिलेश्वर टीम) के द्वारा मोटी रकम लेवी के रूप में मांग की गयी है. इसके साथ ही ठेकेदार अनिल साहू एवं अन्य ठेकेदारों से भी लेवी की मांग की जा रही है. लेवी नहीं दिये जाने की स्थिति में ठेकेदारों के साथ उग्रवादी मारपीट कर सकते हैं. उनकी हत्या की जा सकती है. इसलिए इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें.
स्पेशल ब्रांच की सूचना पर पुलिस मुख्यालय के स्तर से कार्रवाई करने का निर्देश है. जिन ठेकेदारों से लेवी मांगे जाने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनके बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में इलाके में पीएलएफआइ के उग्रवादी मैना गोप और अन्य उग्रवादियों की सक्रियता की बात सामने आयी थी. जिसके बाद रांची और खूंटी पुलिस ने मिल कर संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया था. मैना गोप ने अपने दस्ता के सदस्यों के साथ मिल कर रांची के लापुंग और खूंटी के कर्रा इलाके में कुछ घटनाओं को अंजाम दिया था. खुफिया विभाग से सूचना मिलने के बाद रांची और खूंटी पुलिस पीएलएफआइ उग्रवादियों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है, ताकि इलाके में उग्रवादी किसी घटना को अंजाम नहीं दे सकें. पुलिस अधिकारियों के अनुसार रांची और खूंटी इलाके में पुलिस पीएलएफआइ के उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.