रांची. एजेसी एसएस प्रसाद की अदालत में व्यवसायी आशीष भाटिया की गवाही दर्ज की गयी. आशीष भाटिया के पुत्र अभिमन्यु भाटिया उर्फ लव भाटिया के अपहरण मामले में गवाही हुई.
अभिमन्यु भाटिया का अपहरण 30 जुलाई 2009 की रात दुकान से वापस घर लौटते समय फिरौती के लिए हुई थी. हालांकि अपहरण के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था. इस मामले में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज (कांड संख्या 168/09 दिनांक 31 जुलाई 09) करायी गयी. अपहरण मामले में संतोष कुमार उर्फ अमित आरोपी है. उसके खिलाफ 16 नवंबर 2016 को चार्जशीट दायर की गयी थी. मामले में अगली तिथि आठ फरवरी तय की गयी है.