एसएसपी ने कहा है कि महत्वपूर्ण व्यापारिक संस्थान, मुख्य बाजार और सड़क पर संबंधित थानेदार सघन गश्ती करें और जबरन चंदा वसूली करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें. सभी थाना प्रभारी को पांच दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक कराने, मूर्ति विसर्जन के लिए रूट निर्धारण, संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश है.
Advertisement
एसएसपी ने जारी किया आदेश, जबरन चंदा वसूलने वालों पर करें कार्रवाई
रांची: सरस्वती पूजा और मूर्ति विसर्जन के दौरान राजधानी और आसपास के इलाके में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए एसएसपी ने आदेश जारी कर दिया. संबंधित थाना प्रभारी को 13 बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. एसएसपी ने कहा है कि महत्वपूर्ण व्यापारिक संस्थान, मुख्य बाजार और सड़क […]
रांची: सरस्वती पूजा और मूर्ति विसर्जन के दौरान राजधानी और आसपास के इलाके में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए एसएसपी ने आदेश जारी कर दिया. संबंधित थाना प्रभारी को 13 बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
एसएसपी ने कहा है कि महत्वपूर्ण व्यापारिक संस्थान, मुख्य बाजार और सड़क पर संबंधित थानेदार सघन गश्ती करें और जबरन चंदा वसूली करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें. सभी थाना प्रभारी को पांच दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक कराने, मूर्ति विसर्जन के लिए रूट निर्धारण, संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश है.
सदर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान सभी ने सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस को सहयोग देने का निर्णय लिया. पुलिस से भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर आवश्यक सहयोग मांगा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement