उस जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कराया है़ दिगंबर टोप्पो ने पूर्व में एक मुकदमा किया था, जिसमें पुलिस ने न्यायालय को अपनी रिपोर्ट दी थी़ .
उस रिपोर्ट में कहा गया कि उक्त जमीन पर रमेश उरांव का दखल कब्जा है़ रमेश उरांव के अनुसार दिगंबर टोप्पो अपराधी प्रवृत्ति का है और कई प्रकार से नुकसान पहुंचा रहा है़ दो नवंबर 2015 को दिगंबर टोप्पो ने वहां सरना झंडा गाड़ दिया था, पर पुलिस द्वारा मांगने पर कोई कागजात नहीं दे सका़ 17 जनवरी को दिगंबर टोप्पो व अन्य ने उनकी जमीन पर तोड़फोड़ की व 50,000 रुपये रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी़ इसके बारे में वरीय आरक्षी अधीक्षक को सूचना दी थी़ उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि तथ्यों की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करे़ं