22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन मेरी, हड़पने के लिए मजमा लगाया : रमेश उरांव

रांची. लालपुर निवासी रमेश उरांव ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि पुरानी रांची के दिगंबर टोप्पाे व अन्य ने उनकी जमीन हड़पने की नीयत से मजमा लगाया. हरमू बाइपास रोड में मानव शृंखला बना कर प्रदर्शन किया़ उन्होंने कहा कि उक्त जमीन, जिसका खाता नंबर 189, प्लॉट नंबर 573 है, उसके खतियानी […]

रांची. लालपुर निवासी रमेश उरांव ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि पुरानी रांची के दिगंबर टोप्पाे व अन्य ने उनकी जमीन हड़पने की नीयत से मजमा लगाया. हरमू बाइपास रोड में मानव शृंखला बना कर प्रदर्शन किया़ उन्होंने कहा कि उक्त जमीन, जिसका खाता नंबर 189, प्लॉट नंबर 573 है, उसके खतियानी रैयत के वारिसों से पावर हासिल किया है.

उस जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कराया है़ दिगंबर टोप्पो ने पूर्व में एक मुकदमा किया था, जिसमें पुलिस ने न्यायालय को अपनी रिपोर्ट दी थी़ .

उस रिपोर्ट में कहा गया कि उक्त जमीन पर रमेश उरांव का दखल कब्जा है़ रमेश उरांव के अनुसार दिगंबर टोप्पो अपराधी प्रवृत्ति का है और कई प्रकार से नुकसान पहुंचा रहा है़ दो नवंबर 2015 को दिगंबर टोप्पो ने वहां सरना झंडा गाड़ दिया था, पर पुलिस द्वारा मांगने पर कोई कागजात नहीं दे सका़ 17 जनवरी को दिगंबर टोप्पो व अन्य ने उनकी जमीन पर तोड़फोड़ की व 50,000 रुपये रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी़ इसके बारे में वरीय आरक्षी अधीक्षक को सूचना दी थी़ उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि तथ्यों की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करे़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें