रांची. भारत सरकार ने झारखंड पुलिस के दो शहीद पुलिसकर्मी समेत नौ पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए गैलेंट्री अवार्ड दिया है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक शहीद सिपाही दुखिया मुर्मू और रुमल सवैया को मरणोपरांत गैलेंट्री अवार्ड दिया गया है. वर्ष 2015 में खूंटी थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में रुमल सवैया की मौत हो गयी थी. इसी घटना में शामिल एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह और सिपाही शाह फैसल को भी भारत सरकार ने गैलेंट्री अवार्ड दिया है. डीएसपी वचनदेव कुजूर, दारोगा सुबोध लकड़ा, हवलदार राजा राम सिंह, सिपाही शेम टोप्पनो व रामाशंकर को भी गैलेंट्री अवार्ड दिया गया है.
सीआरपीएफ के पांच जवानों को भी पदक
झारखंड में पदस्थापित सीआरपीएफ के पांच जवानों को भी वीरता के लिए राष्ट्रपति का गैलेंट्री अवार्ड दिया गया है. इसमें डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर भले राम, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार विसोयी, सिपाही सुकेश महतो व प्रमोद कुमार का नाम शामिल है.
हेड कांस्टेबल को पदक
सीबीआइ रांची के एसीबी यूनिट में पदस्थापित हेड कांस्टेबल शशि पाल को भारत सरकार ने राष्ट्रपति पदक दिया है. उन्हें मेरिटोरियस सर्विस के लिए पदक दिया गया है.