इसका उद्देश्य है टीटीबीपी कॉरिडोर में सीसीएल से तालमेल बैठा कर कोयला का अवैध कारोबार और अवैध ढुलाई पर नियंत्रण लाया जा सके. पुलिस मुख्यालय ने प्रमुख सड़कों पर कोयला लोडिंग एरिया, कांटाघर बनाने का भी प्रस्ताव दिया है. अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने के लिए वाहनों में जीपीएस लगाने और हर जगह सीसीटीवी लगा कर मॉनिटरिंग करने का सुझाव दिया है.
Advertisement
टीटीबीपी कॉरिडोर की सुरक्षा के लिए 23 थाने व ओपी खुलेंगे
रांची: टोरी-टंडवा-बड़कागांव-पतरातू (टीटीबीपी) कॉरिडोर की सुरक्षा के लिए छह अनुमंडल, 23 थाने व ओपी खोले जायेंगे. पुलिस मुख्यालय ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा है. मुख्यालय ने छह डीएसपी, 37 दारोगा और 59 एएसआइ का पद स्वीकृत करने का भी प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव के मुताबिक हजारीबाग जिला में तीन, चतरा, रामगढ़ व लातेहार में […]
रांची: टोरी-टंडवा-बड़कागांव-पतरातू (टीटीबीपी) कॉरिडोर की सुरक्षा के लिए छह अनुमंडल, 23 थाने व ओपी खोले जायेंगे. पुलिस मुख्यालय ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा है. मुख्यालय ने छह डीएसपी, 37 दारोगा और 59 एएसआइ का पद स्वीकृत करने का भी प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव के मुताबिक हजारीबाग जिला में तीन, चतरा, रामगढ़ व लातेहार में एक-एक अनुमंडल बनाया जाये. साथ ही हजारीबाग जिला में नौ, चतरा जिला में छह, रामगढ़ जिला में दो, लातेहार जिला में चार थाने और ओपी खोले जायें.
इसका उद्देश्य है टीटीबीपी कॉरिडोर में सीसीएल से तालमेल बैठा कर कोयला का अवैध कारोबार और अवैध ढुलाई पर नियंत्रण लाया जा सके. पुलिस मुख्यालय ने प्रमुख सड़कों पर कोयला लोडिंग एरिया, कांटाघर बनाने का भी प्रस्ताव दिया है. अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने के लिए वाहनों में जीपीएस लगाने और हर जगह सीसीटीवी लगा कर मॉनिटरिंग करने का सुझाव दिया है.
यह काम कोयला क्षेत्र में काम करनेवाली कंपनियों के सीएसआर फंड से कराया जा सकता है. प्रस्ताव के मुताबिक लातेहार के टोरी, चतरा के पिपरवार, टंडवा, हजारीबाग के बड़कागांव, केरेडारी व रामगढ़ के पतरातू इलाके में कोयला खनन और उससे जुड़ी कंपनियां आ रही हैं. ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ मिनी स्टील प्लांट समेत अन्य तरह के औद्योगिक संस्थान खुलनेवाले हैं. पुलिस की निगरानी में मैकलुस्कीगंज में रेलवे साइडिंग तथा पिपरवार से मैकलुस्कीगंज तक रेलवे लाइन का निर्माण कराया जा रहा है. इस क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा का माहौल बनाना जरूरी है.
क्या है टीटीबीपी कॉरिडोर
टोरी, टंडवा, बड़कागांव और पतरातू को टीटीबीपी कॉरिडोर में शामिल किया गया है. इन इलाकों में कोयला का अवैध कारोबार और अवैध ढुलाई पर नियंत्रण लाना मुख्य उद्देश्य है. इन इलाकों में कोयला खनन और उससे जुड़ी कंपनियां आ रही हैं. इन क्षेत्रों में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा का माहौल बनाया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement