पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसपी कुलदीप द्विवेदी की सूचना मिली थी कि यमुना प्रसाद बेड़ो पहुंचा हुआ है. इसी सूचना पर एसएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नवंबर माह में पुलिस की टीम ने बेड़ाे स्थित एक बैंक में दिनेश गोप के 25,38,000 रुपये जमा करने पहुंचे पेट्रोल पंप संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें ठेकेदार जमुना प्रसाद ने दिनेश गोप के रुपये जमा कराने के लिए दिये थे.
पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार चारों को जेल भेज दिया था. पुलिस की टीम ने जमुना प्रसाद की तलाश में पूर्व में उसके कामडारा स्थित घर में छापेमारी की थी, लेकिन तब वह अपने घर में नहीं मिला था. पुलिस की टीम ठेकेदार से दिनेश गोप के बारे में विस्तार से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरंभिक पूछताछ में ठेकेदार ने अपनी संलिप्तता की बात से इनकार करते हुए रुपये के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है.