28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजीएम की हत्या की वजह कर्मियों की छंटनी!

जमशेदपुर: नीलडीह दलमा रोड निवासी टाटा मोटर्स (ड्राइव लाइन) के एजीएम ब्रजेश सहाय की हत्या के मामले में पत्नी श्वेता सुरभि के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. श्वेता सुरभि ने पुलिस को बताया है कि कंपनी में छंटनी को लेकर दो कर्मचारियों के साथ उनके पति का हमेशा […]

जमशेदपुर: नीलडीह दलमा रोड निवासी टाटा मोटर्स (ड्राइव लाइन) के एजीएम ब्रजेश सहाय की हत्या के मामले में पत्नी श्वेता सुरभि के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

श्वेता सुरभि ने पुलिस को बताया है कि कंपनी में छंटनी को लेकर दो कर्मचारियों के साथ उनके पति का हमेशा विवाद होता था. इस बात को लेकर वे चिंतित रहते थे. पुलिस को उन्होंने और कई अहम जानकारियां भी दी है.

पुलिस ने ब्रजेश सहाय के लैपटॉप तथा मोबाइल फोन समेत कई दस्तावेज जब्त किये हैं. वहीं दूसरी ओर, सीआइडी के एसपी एम तमिलवानन ने भी सोमवार को शहर पहुंच कर ब्रजेश सहाय की पत्नी और आउट हाउस में काम करनेवाली छोटी नाथ (यही घटना के दिन गेट खोलने गयी थी) से पूछताछ की. तीन घंटे तक सीआइडी की टीम ने पूछताछ की. इस दौरान सिटी एसपी कार्तिक एस तथा सीआइडी टीम प्रभारी धनंजय कुमार भी मौजूद थे. शाम चार बजे के बाद सीआइडी टीम और जिला पुलिस की टीम ब्रजेश सहाय के कार्यालय पहुंची, जहां पर कुछ पदाधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की गयी. टीम ने कार्यालय के कुछ दस्तावेज भी खंगाले. जिला पुलिस कंपनी विवाद और अन्य नजदीकी कारणों पर जांच कर रही है.

महत्वपूर्ण तथ्य

सीआइडी के प्रभारी धनंजय कुमार दोपहर 12 बजे के बाद ब्रजेश सहाय के आवास पर पहुंचे

अपराह्न् सवा तीन बजे सीआइडी के एसपी एम तमिलवानन ब्रजेश के घर पहुंचे और पूछताछ की

अपराह्न् पौने चार बजे सीआइडी व जिला पुलिस की टीम ब्रजेश के घर से वापस निकली

टीम ने लैपटॉप व मोबाइल फोन जब्त किये

सीआइडी व जिला पुलिस के पदाधिकारियों ने टीएम ड्राइव लाइन जाकर पूछताछ की

सीआइडी की टीम ने घटना के दिन दरवाजा खोलने गयी आउट हाउस में रहनेवाली छोटी नाथ से भी पूछताछ की

पत्नी के बयान का अंश
12 फरवरी को मेरे पति ब्रजेश सहाय पुणो गये थे. 20 को पुणो से लौटे थे. वहां से लौटने के बाद कुछ परेशान थे. अक्सर कहते थे कि कंपनी कर्मचारियों को हटा रही है. कंपनी ने हटाने वाले कर्मचारियों की लिस्ट बनाने का जिम्मा उसके पति व अन्य दो पदाधिकारियों को सौंपा था. पति मुझसे कहा करते थे कि उनके विभाग के दो कर्मचारी ठीक से काम नहीं करते हैं. मैंने उन्हें हिदायत दी है कि ठीक से काम करो, नहीं तो छंटनी का सामना करना पड़ सकता है. इसी बीच कंपनी द्वारा छंटनी की लिस्ट तैयार कर ली गयी. लिस्ट में उक्त दोनों कर्मचारियों का भी नाम था.

बेटे की परवरिश के लिए श्वेता ने छोड़ी थी बैंक की नौकरी
ब्रजेश सहाय की पत्नी श्वेता सुरभि शादी के पहले हैदराबाद में एचडीएफसी बैंक में कार्यरत थी. शादी के बाद बिष्टुपुर एचडीएफसी में ट्रांसफर कराया. वहां से टेल्को ब्रांच में ट्रांसफर कराया. यहां कुछ माह काम करने के बाद वापस बिष्टुपुर में ट्रांसफर करा लिया. पूछताछ में सीआइडी टीम को श्वेता ने बताया है कि 11 फरवरी को 2012 को उसने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. अपने बेटे की परवरिश के कारण उसने यह कदम उठाया. श्वेता ने बताया कि बेटे की देखभाल के लिए उसके पिता ने बिहार से एक लड़की (18 वर्ष) को शहर भेजा था. वह मेरे बेटे की अच्छी तरह से देखभाल करती थी. मेरे काम पर चले जाने के बाद बेटा दिनभर उसके साथ रहता था. वह भावनात्मक रूप से काफी जुड़ गया था. जिसके बाद मैंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया और बेटे को समय देने लगी. इसके बाद उस लड़की की बिहार में नौकरी हो गयी और वह चली गयी.

हत्यारे को शीघ्र पकड़े पुलिस: चैंबर
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में एसएसपी एवी होमकर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कॉरपोरेट जगत, उद्यमी एवं व्यवसायियों की हत्या से समाज में गलत मैसेज जाता है. एसएसपी ने ब्रजेश सहाय हत्याकांड का जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका, अशोक भालोटिया, श्रवण कुमार काबरा, सुधीर सिंह, रमेश अग्रवाल शामिल थे.

भाजपा ने हत्या की निंदा की
भाजपा असंगठित प्रकोष्ठ की बैठक में टाटा मोटर्स के एजीएम ब्रजेश सहाय की हत्या की कड़ी निंदा की गयी. मानगो में राकिब की हत्या की जांच कराने तथा अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी. बैठक में सोनू खान, अमित शर्मा, अमीर खान, प्रदीप सामोदा, सुलतान खान, रणबीर सिंह, अंकुज कुमार, अवतार सिंह मौजूद थे.

दो माह पूर्व संदिग्ध युवकों की खबर दी थी
सीआइडी को पूछताछ में श्वेता ने बताया कि आउट हाउस में रहने वाली सपना ने दो माह पूर्व उनके बंगला के सामने बाइक पर दो युवकों को कई बार चक्कर लगाते देखा था. युवक मोबाइल फोन पर भी बात कर रहे थे. सपना ने इसकी जानकारी श्वेता को दी. पत्नी ने सिक्यूरिटी विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर सिक्यूरिटी वाले पहुंचे, लेकिन दोनों युवक का कुछ पता नहीं चला

नीलडीह की सुरक्षा बढ़ायी गयी
नीलडीह दलमा रोड में 22 फरवरी की रात ब्रजेश सहाय की हत्या के बाद सुनसान कहे जाने वाले नीलडीह क्षेत्र में कंपनी प्रबंधन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. नीलडीह में सुरक्षा का जिम्मा निजी सुरक्षा कंपनी नियोन सिक्यूरिटी को दिया गया है. पहले 10 सुरक्षाकर्मी तैनात थे. घटना के बाद से 30 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षाकर्मियों के साथ जिला पुलिस के जवान भी गश्ती कर रहे हैं. नीलडीह में घुसने और निकलने वाले हर गेट पर निजी सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ पुलिस का जवान तैनात कर दिया गया है. ब्रजेश सहाय के घर पर भी निजी गार्ड व पुलिस तैनात है. इसकी जानकारी नियोन सिक्यूरिटी कंपनी के मैनेजर एएन ओझा ने दी.

शौर्य खेलने में मस्त
ब्रजेश सहाय के चार वर्षीय बेटे शौर्य पिता की मौत की सच्चई से पूरी तरह से अनभिज्ञ है. सोमवार को ब्रजेश सहाय के घर पर जिला पुलिस व सीआइडी की टीम जांच करने पहुंची थी. टीम के कुछ पदाधिकारी बाहर और कुछ अंदर थे. इस दौरान शौर्य गेंद खेलने में मस्त था. वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों को भी वह साथ गेंद खेलने को आमंत्रित कर रहा था.

टाटा मोटर्स में क्या है सीआरएस
कंपल्सरी रिटायरमेंट स्कीम (सीआरएस) टाटा मोटर्स ने जनवरी में लागू किया. इसमें वैसे अधिकारियों की छंटनी की जानी है, जिनका आउटपुट कंपनी के मानदंड के अनुरूप नहीं है. मंदी से उबरने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. इस स्कीम के तहत करीब 200 अधिकारियों को अबतक हटा दिया गया है. इससे अधिकारियों में भय व्याप्त है. छंटनी पर प्रबंधन का कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है.

एसएसपी पहुंचे टाटा मोटर्स, चार घंटे की पूछताछ
एसएसपी एवी होमकर टाटा मोटर्स के एजीएम ब्रजेश सहाय की हत्या के मामले में जांच करने सोमवार की शाम टाटा मोटर्स पहुंचे. उन्होंने ड्राइव लाइन तथा एरिया ऑपरेशन में जाकर चार घंटे तक पदाधिकारियों, कर्मचारियों से पूछताछ की. खबर है कि पूछताछ में कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि एजीएम बनने के बाद ब्रजेश सहाय कर्मचारियों से काम के प्रति अपडेट रहने की बात हमेशा करते थे. फिलहाल जांच जारी है.

‘‘ब्रजेश सहाय की हत्या हाई प्रोफाइल है. मोबाइल डिटेल निकाला जा रहा है. जिसके बाद पुलिस को जांच की दिशा मिल पायेगी.

एम तमिलवानन, एसपी सीआइडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें