रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेल में बंद पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. योगेंद्र साव पर सीसीए लगाने की अनुशंसा हजारीबाग के डीसी ने भेजी थी. सीसीए लगने के बाद योगेंद्र साव अगले एक साल जेल में ही रहेंगे. हालांकि सीसीए लगाने […]
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेल में बंद पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. योगेंद्र साव पर सीसीए लगाने की अनुशंसा हजारीबाग के डीसी ने भेजी थी. सीसीए लगने के बाद योगेंद्र साव अगले एक साल जेल में ही रहेंगे. हालांकि सीसीए लगाने पर अंतिम फैसला हाइकोर्ट की कमेटी लेगी.
उल्लेखनीय है कि हजारीबाग के बड़कागांव में हुए गोलीकांड के बाद योगेंद्र साव को गिरफ्तार किया गया था. सरकार द्वारा जारी बयान में योगेंद्र साव को झारखंड टाइगर ग्रुप का संचालक बताया गया है.
गोलीकांड की घटना के बाद सरकार ने इस संगठन को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया था. हालांकि गोलीकांड मामले के अनुसंधान को लेकर जो केस डायरी कोर्ट को समर्पित की गयी है, उसमें अनुसंधानक ने कहीं भी झारखंड टाइगर ग्रुप के बारे में कुछ नहीं लिखा है. इतना ही नहीं झारखंड टाइगर ग्रुप नामक संगठन को प्रतिबंधित करने की तारीख से दो साल पहले से हजारीबाग के किसी भी थाने में इस ग्रुप की गतिविधि को लेकर कोई सनहा या प्राथमिकी दर्ज नहीं है.