रांची: पुलिस विभाग की हेलीकॉप्टर के लिए नियुक्त दो पायलटों ने रांची छोड़ दिया है. इसके साथ ही पुलिस अभियान के लिए मिला हेलीकॉप्टर ध्रुव ग्राउंडेड हो गया है. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिस अभियान में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी बंद हो गया है. दोनों पायलट कैप्टन रामचंद्रन और सप्रू को राज्य सरकार ने करीब एक साल पहले नियुक्त किया था.
कैप्टन रामचंद्रन ने कई दिन पहले रांची छोड़ दिया था और कैप्टन सप्रू ने गत 23 फरवरी को रांची छोड़ा. दोनों पायलटों के नौकरी छोड़ने के पीछे की वजह समय पर वेतन न मिलना और लंबे समय से कांट्रेक्ट का रिन्युअल नहीं होना बताया जाता है. इनकी नियुक्ति करीब एक साल पहले सरकार ने की थी. दोनों को गृह विभाग में बने एविएशन शाखा से वेतन मिलता था और फ्लाइंग ऑवर का टीए-डीए का भुगतान पुलिस मुख्यालय की ओर से मिलता था.
चुनाव में होगी परेशानी
हेलीकॉप्टर ग्राउंडेड होने की वजह से पुलिस मुख्यालय के अधिकारी परेशान हैं. अधिकारियों की परेशानी की वजह कुछ दिनों बाद होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर है. चुनाव से पहले नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जाना है. ऐसे में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल होना है. अब पायलट नहीं रहने के कारण विभाग की परेशानी बढ़ जायेगी. वहीं नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगे पुलिसकर्मियों को समय पर मदद नहीं मिल पायेगी.