27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलपीजी वितरकों की हड़ताल वापस

रांची : फेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रिब्‍यूटर ऑफ इंडिया के आह्वान पर मंगलवार से झारखंड इकाई की होनेवाली अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली गयी है. राज्य इकाई के एलपीजी वितरक संघ के अध्यक्ष जयंत चौहान ने कहा कि हमारी मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिला है. इसके बाद हमलोगों ने ग्राहक हित को देखते हुए […]

रांची : फेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रिब्‍यूटर ऑफ इंडिया के आह्वान पर मंगलवार से झारखंड इकाई की होनेवाली अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली गयी है. राज्य इकाई के एलपीजी वितरक संघ के अध्यक्ष जयंत चौहान ने कहा कि हमारी मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिला है. इसके बाद हमलोगों ने ग्राहक हित को देखते हुए हड़ताल वापस ले लिया.

रांची जिला के अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार से रसोई गैस की आपूर्ति सामान्य रूप से होगी. इधर, हड़ताल वापस लेने से राज्य के 11 लाख एनपीजी ग्राहकों ने राहत की सांस ली. इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक उदय कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसे देखते हुए सोमवार को भी वितरकों से आग्रह कर एजेंसी खुलवायी गयी.

* क्यों वापस हुई हड़ताल

तेल मंत्रालय द्वारा उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो 60 दिनों के अंदर वितरकों की मांग की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इस कमेटी में फेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्टिब्यूटर्स ऑफ इंडिया व ऑल इंडिया एलपीजी डिस्टिब्यूटर्स फेडरेशन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है. यह जानकारी अध्यक्ष एआइएलडीएफ प्रताप दोषी की ओर से संबंधित संघ के लोगों को दी गयी है.

– ये हैं इनकी मांगें

* गैस सिलिंडर की होम डिलिवरी के फूल प्रूफ सिस्टम का अभाव है, इसे दुरुस्त किया जाये

* सिलिंडर के एकल मूल्य का अभाव

* सिलिंडर पर पिल्फर प्रूफ सील का अभाव

* बाजार में प्रचलित / उपलब्ध नॉन आइएसआइ छोटे सिलिंडरों पर प्रभावी रोकथाम का अभाव

* वितरकों के समान ही ऑयल कंपनियों के अधिकारियों के निर्णयों की पारदर्शिता एवं जवाबदेही निर्धारित करना

* गैर अनुदानित उत्पादों को अनुदानित एलपीजी से डिलिंक की आवश्यकता

* एमडीजी-2014 के नये कठोर नियमों को समाप्त करने की आवश्यकता है

* बिना उचित होमवर्क के देश में बेतरतीब नयी गैस एजेंसियों का लाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें