31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : चिटफंड कंपनी का सीएमडी गिरफ्तार

गढ़वा. चिटफंड कंपनी के माध्यम से गढ़वा व पलामू जिले के कई शहरों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले वैभव परिवार इंडिया प्रोजेक्ट लिमिटेड के सीएमडी राजेश कुमार राय को सोनभद्र में गिरफ्तार किया गया है़ गुरुवार को सोनभद्र एसीपी नरेंद्र राय सीएमडी को गढ़वा लेकर आये और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की […]

गढ़वा. चिटफंड कंपनी के माध्यम से गढ़वा व पलामू जिले के कई शहरों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले वैभव परिवार इंडिया प्रोजेक्ट लिमिटेड के सीएमडी राजेश कुमार राय को सोनभद्र में गिरफ्तार किया गया है़ गुरुवार को सोनभद्र एसीपी नरेंद्र राय सीएमडी को गढ़वा लेकर आये और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया़ इसके बाद राजेश कुमार राय को सोनभद्र में भी दर्ज मामले को लेकर वहां ले जाया गया़ राजेश कुमार राय द्वारा गढ़वा जिला के सहिजना मुहल्ले के अलावा मेदिनीनगर, छतरपुर, जपला, नवीनगर, रांची, जमशेदपुर, रेणुकूट, वाराणसी आदि शहरों में नन बैंकिंग कंपनी चलायी जा रही थी़.

गढ़वा जिले में फरवरी 2011 से वैभव परिवार इंडिया प्रोजेक्ट लिमिटेड, मानसर फाइनेंस लिमिटेड, मेट्रोपोलिटन फाइनेंस लिमिटेड एवं पुलोटो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से लोगों से राशि जमा करायी गयी थी़ कंपनी द्वारा लोगों की जमा राशि चार साल में दुगनी करने की बात कही गयी थी़ इस झांसे में आते हुए गढ़वा जिले के सैकड़ों लोगों ने तीन करोड़ रुपये से ज्यादा राशि कंपनी में जमा कराये थे़.

जबकि पलामू जिले के लोगों के भी छह करोड़ से ज्यादा की राशि कंपनी में जमा कराये़ करीब दो साल पूर्व 2015 में कंपनी ने सभी जगहों से कामकाज समेटते हुए सभी दफ्तर बंद कर दिये थे़ 17 अप्रैल 2015 को गढ़वा थाना क्षेत्र के जाटा गांव निवासी राकेश कुमार प्रजापति ने सीएमडी राजेश कुमार राय उसकी पत्नी सह कंपनी के निदेशक इंद्रकला राय, एक अन्य निदेशक मनोज कुमार राय और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध फाइनेंस के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज कराया था़ बताया गया कि सोनभद्र में रेणुकूट निवासी रामलखन मिश्रा ने कंपनी पर ठगी का मामला दर्ज कराया था़ इसके अलावा वाराणसी के भेलपुर में भी कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज है़ राजेश राय उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला के सैदपुर थाना क्षेत्र के खजूरा गांव का रहनेवाला है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें