सपी ने दोनों को भरोसा दिलाया कि यदि वे मुख्य धारा में लौटते हैं, तो उनका स्वागत है. सरकार के द्वारा प्रदत्त हर लाभ उन्हें मुहैया कराया जायेगा. इसके बाद गुरुवार को दोनों ने एसपी अश्विनी सिन्हा एवं रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. डीआइजी ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि खूंटी एसपी काफी अच्छा काम कर रहे हैं. इनके कार्यकाल में कई उग्रवादी मुख्यधारा में लौट रहे हैं.
Advertisement
पीएलएफआइ के एरिया कमांडर व हार्डकोर माओवादी ने किया सरेंडर
रांची/खूंटी. पीएलएफआइ के एरिया कमांडर रूबेन केरकेट्टा एवं हार्डकोर माओवादी लादू मुंडा ने गुरुवार को खूंटी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. रूबेन केरकेट्टा उर्फ अरविंद आईंद के खिलाफ खूंटी जिले के विभिन्न थानों में पांच व गुमला जिले के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज हैं. वहीं, हार्डकोर लादू मुंडा उर्फ शनिका मुंडा के […]
रांची/खूंटी. पीएलएफआइ के एरिया कमांडर रूबेन केरकेट्टा एवं हार्डकोर माओवादी लादू मुंडा ने गुरुवार को खूंटी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. रूबेन केरकेट्टा उर्फ अरविंद आईंद के खिलाफ खूंटी जिले के विभिन्न थानों में पांच व गुमला जिले के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज हैं. वहीं, हार्डकोर लादू मुंडा उर्फ शनिका मुंडा के खिलाफ अड़की में दो और मुरहू थाना में भी दो मामले दर्ज हैं. अधिकतर मामले आर्म्स एक्ट व अपराध के हैं.
कैसे किया समर्पण : पीएलएफआइ के रूबेल तोपनो ने बताया कि 2007 में वह पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप के कहने पर संगठन में आया. पांच साल संगठन में रहा, संगठन की नीति उसे पसंद नहीं आयी, तो वह 2011 में भाग कर दिल्ली चला गया. वहां मजदूरी करने लगा. इसी तरह लादू मुंडा भी 2008 के आसपास पास कुंदन पाहन के कहने पर माओवाद से जुड़ गया. उसे भी संगठन की नीति रास नहीं आयी और वह 2011 में भाग कर ओड़िशा चला गया. दो दिन पूर्व दोनों वापस छिप कर खूंटी लौटे और एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा से संपर्क
किया.
सपी ने दोनों को भरोसा दिलाया कि यदि वे मुख्य धारा में लौटते हैं, तो उनका स्वागत है. सरकार के द्वारा प्रदत्त हर लाभ उन्हें मुहैया कराया जायेगा. इसके बाद गुरुवार को दोनों ने एसपी अश्विनी सिन्हा एवं रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. डीआइजी ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि खूंटी एसपी काफी अच्छा काम कर रहे हैं. इनके कार्यकाल में कई उग्रवादी मुख्यधारा में लौट रहे हैं.
इनाम की राशि मिली : पीएलएफआइ के एरिया कमांडर रूबेन केरकेट्टा के खिलाफ दो लाख, जबकि माओवादी लादू मुंडा के खिलाफ पचास हजार का इनाम घोषित था. इनाम की राशि एसपी अश्विनी सिन्हा ने प्रदान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement