28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेथेल मिशन: प्रेमिका के साथ स्कूल में पकड़ा गया था, छात्रावास में फंदे से लटकता मिला 10वीं के छात्र का शव

रांची/कांके: थाना क्षेत्र के बोड़ेया स्थित आवासीय विद्यालय बेथेल मिशन में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे 10वीं के छात्र रवि तिर्की (18 वर्ष)का शव फंदे से लटकता मिला. उसका शव शॉल व रस्सी के सहारे छात्रावास के कमरे में लटका मिला. वह हरमू की टुंगरी टोली का निवासी था. उसके पिता का नाम स्व […]

रांची/कांके: थाना क्षेत्र के बोड़ेया स्थित आवासीय विद्यालय बेथेल मिशन में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे 10वीं के छात्र रवि तिर्की (18 वर्ष)का शव फंदे से लटकता मिला. उसका शव शॉल व रस्सी के सहारे छात्रावास के कमरे में लटका मिला. वह हरमू की टुंगरी टोली का निवासी था. उसके पिता का नाम स्व सीनू तिर्की व मां का नाम सुनीता तिर्की है. सुनीता तिर्की दूसरे के घरों में दाई का काम करती है. रवि छात्रावास के कमरे में विकास नामक छात्र के साथ रहता था. उसने विद्यालय में नौवीं में नामांकन लिया था. गुरुवार को 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की अंतिम क्लास थी. शुक्रवार को उन्हें विदाई दी जानी थी, इसी बीच यह घटना घटी.

घटना के बारे में प्राचार्य जेम्स पुन्नुस व शिक्षिकाओं ने बताया कि रवि तिर्की का उसी की कक्षा में पढ़नेवाली एक छात्रा के साथ प्रेम संबंध था. रवि पढ़ने में कमजोर था व घूमने-फिरने पर ज्यादा ध्यान देता था. इसकी शिकायत कई बार परिजनों से भी की गयी थी. परिजन उसे स्कूल में ही रख कर सुधारने को कहते थे. 19 जनवरी को रवि व उसकी सहपाठी छात्रा दोनों कक्षा से अनुपस्थित थे. इसके बावजूद दोनों स्कूल कैंपस में 11 बजे देखे गये. फिर अचानक गायब भी हो गये. स्कूल कैंपस में खोजबीन की गयी, तो रवि व छात्रा बांह में बांह डाले स्कूल भवन के बेसमेंट में देखे गये. इस पर शिक्षकों ने दोनों को डांटा. छात्रा स्कूल कैंपस में ही रुक गयी, जबकि रवि खाना खाने छात्रावास चला गया. वह मेस नहीं जाकर अपने कमरे में गया व आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर प्राचार्य जेम्स पुन्नुस रांची में अपना काम छोड़ कर विद्यालय पहुंचे व कांके थाना व रवि के परिजनों को सूचना दी.रवि तिर्की का भाई अभिजीत तिर्की व परिजनों ने पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन को बताया कि रवि होनहार था. प्राचार्य जेम्स पुन्नुस व दो शिक्षिका उसे अक्सर परेशान करते थे. उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते थे. पुलिस व परिजनों के आने से पहले ही शव को फंदे से उतार लिया गया था. परिजनों ने बताया कि रवि तिर्की के गले में चोट के निशान थे. उसे मारकर फांसी पर लटकाया गया. हत्या की घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है.
आठ घंटे तक स्कूल में पड़ा रहा शव, प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद रवि तिर्की का शव स्कूल कैंपस में ही पड़ा था. परिजन प्राचार्य जेम्स पुन्नुस को रवि की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे. प्राचार्य व शिक्षक मुख्य गेट बंद कर स्कूल कैंपस में ही नजरबंद थे. बाहर 40-50 की संख्या में महिला-पुरुष व परिजन हो-हल्ला कर रहे थे. हंगामा को लेकर पुलिस बल तैनात किये गये थे. पुलिस के समझाने के बाद रात 8.30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. परिजनों ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है. पुलिस प्राचार्य को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. रवि तिर्की की मौत के बाद छात्रावास में रहनेवाले छात्र दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें