18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह की तैयारी पूरी, उदघाटन आज

मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विहंगम योग संत समाज द्वारा सदर प्रखंड के सिंगरा कला में आयोजित तीन दिवसीय जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.आदित्य विहंगम योगी प्रथम परंपरा सदगुरु धर्मचंद्र देव जी महाराज की 95वीं जयंती मनायी जा रही है. इस अवसर पर 5101 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन किया […]

मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विहंगम योग संत समाज द्वारा सदर प्रखंड के सिंगरा कला में आयोजित तीन दिवसीय जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.आदित्य विहंगम योगी प्रथम परंपरा सदगुरु धर्मचंद्र देव जी महाराज की 95वीं जयंती मनायी जा रही है.

इस अवसर पर 5101 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यह जानकारी संत समाज के जिला संयोजक ललित सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, मंच, आवास, भोजनालय आदि का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. 25 फरवरी की सुबह में ‘अ’ अंकित श्ववेत ध्वजारोहण के साथ समारोह शुरू होगा.

शारीरिक आरोग्यता के लिए आसन-प्राणायाम बताया जायेगा. शाम में संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज की दिव्य वाणी होगी. 26 फरवरी को सुबह में योग शिविर तथा 11 बजे से विद्यार्थियो के लिए योग शिविर का सत्र चलेगा. शाम में संत प्रवर की दिव्य वाणी होगी. 27 फरवरी को योग शिविर के बाद 10 बजे से विश्व शांति वैदिक महायज्ञ शुरू होगा. शाम में संत प्रवर की दिव्य वाणी के बाद आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज की अमृतवाणी होगी.

महिला से मारपीट

मेदिनीनगर. विश्रमपुर थाना क्षेत्र के सरौना गांव के पानपति देवी को गांव के ही विजय महतो और उसकी पुत्री ने डायन कह कर मारपीट की, इससे पानपति गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने प्रभावित महिला का फर्द बयान लिया है.

दो ने जहर खाया

मेदिनीनगर. पाटन व चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के युवक व युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पाटन के किशुनपुर की ममता कुमारी ने मानसिक तनाव में आकर जहर खा लिया, जबकि चैनपुर थाना क्षेत्र के तेन्हु खान नामक युवक ने भी जहर खा लिया है.

छात्र घायल

मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के राजा नामक 12 वर्षीय छात्र सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें