31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां नक्सलियों को खत्म करने का दावा कर रही थी पुलिस, वहां हो रहीं घटनाएं

रांची: भाकपा माओवादी के नक्सली नये साल में आक्रामक हुए हैं. जिन इलाकों के बारे में पुलिस कहती थी कि वहां नक्सली या तो खत्म हो गये हैं या खत्म होने के कगार पर हैं. नक्सली अब उन्हीं इलाकों में घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं. चतरा को लेकर पुलिस यह दावा कर रही थी […]

रांची: भाकपा माओवादी के नक्सली नये साल में आक्रामक हुए हैं. जिन इलाकों के बारे में पुलिस कहती थी कि वहां नक्सली या तो खत्म हो गये हैं या खत्म होने के कगार पर हैं. नक्सली अब उन्हीं इलाकों में घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं. चतरा को लेकर पुलिस यह दावा कर रही थी कि वहां से माओवादी खत्म हो गये हैं. लेकिन तीन जनवरी को चतरा के राजपुर थाना के पथेल गांव में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बता कर दो लोगों की हत्या कर दी. इसी तरह सारंडा में नक्सलियों के कमजोर पड़ने का दावा किया जा रहा था, लेकिन हाल में नक्सलियों ने गोइलकेरा में एक छात्र समेत दो लोगों की हत्या कर दी. मेघाहातूबुरु में नक्सलियों ने लंबे समय के बाद पोस्टरबाजी की.
हालांकि पुलिस मुख्यालय के वरीय प्रवक्ता एडीजी अभियान आरके मल्लिक कहते हैं कि नक्सली नहीं, पुलिस आक्रामक हुई है. नक्सली ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रहे हैं. वैसे नक्सलियों के लिए भी अब अस्तित्व की लड़ाई है. यह लड़ाई अभी और बढ़ेगी. नक्सलियों की कोशिश पुलिस को नुकसान पहुंचाने की होगी.

पुलिस अलर्ट और सतर्क रहते हुए अभियान चला रही है. पुलिस के अधिकारिक सूत्र के मुताबिक नोटबंदी के बाद नक्सलियों व उग्रवादी संगठनों के सामने नकदी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस कारण नक्सली सुदूर इलाके में विकास के काम में लगी कंपनियों पर हमला कर रहे हैं. मशीनों को जला रहे हैं. पुलिस इस पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति बना रही है.

नये साल में आक्रामक हुए नक्सली इस साल हुई कई बड़ी घटनाएं
03 जनवरी : गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के जोलंगा गांव में नक्सलियों ने मनोज साव के साथ मारपीट की.
05 जनवरी : चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र के पथेल गांव में पुलिस मुखबिर बता कर दो ग्रामीणों की हत्या.
13 जनवरी : लातेहार के बुढ़ा बहाड़ पर नक्सलियों ने लैंड माइन ब्लास्ट किया. विस्फोट में कोबरा बटालियन व जिला बल के छह पुलिसकर्मी घायल हुए.
14 जनवरी : चाईबासा के मेघाहातूबुरु में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया. दहशत.
15 जनवरी : चाईबासा के गोइलकेरा में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह पर एक छात्र समेत दो लोगों की हत्या कर दी.
17 जनवरी : लातेहार के गारू थाना क्षेत्र के पीढ़ी-चातंम रोड पर पुल निर्माण में लगे दो जेसीबी व दो ट्रैक्टर जला दिया.
दूसरे संगठन भी सक्रिय
10 जनवरी : खूंटी के तपकारा थाना क्षेत्र के कोचा पाकरटोली में पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने पाइप लाइन बना रही कंपनी की कई मशीनों को फूंक दिया.
10 जनवरी : गुमला के भरनो के करंज गांव में सड़क निर्माण करा रही कंपनी के कैंप पर झारखंड जन संघर्ष मोरचा के उग्रवादियों ने हमला किया.
12 जनवरी : पलामू के चैनपुर में मुठभेड़ में टीपीसी-टू का एरिया कमांडर मारा गया.
पुलिस को मिली सफलता
03 जनवरी : जमशेदपुर के गुड़ाबांदा में नक्सलियों से मुठभेड़. 15 लाख का इनामी नक्सली सुपाई ढेर, सुपाई की पत्नी गिरफ्तार.
07 जनवरी : कुंदन पाहन के भाई डिंबा ने सरेंडर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें