कोकर से गिरफ्तार कर पुलिस की टीम दोनों को अपने साथ ले गयी. इसके लिए पुलिस की टीम ने शराब के कारोबार से जुड़े सुनील साहू के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोदाम में छापेमारी कर शराब के नमूने जांच के लिए जब्त किये हैं. इसकी पुष्टि बाराचट्टी पुलिस ने की है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार छापेमारी की कार्रवाई सदर थाना पुलिस के सहयोग से सोमवार की देर रात शुरू की गयी थी. बाराचट्टी पुलिस के अनुसार बिहार मेें शराब पर प्रतिबंध होने के बावजूद झारखंड से बड़े पैमाने पर बिहार में शराब सप्लाई की जा रही है. बाराचट्टी पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ-साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे शराब सुनील साहू के पास से लेकर बिहार सप्लाई करने जानेवाले थे.