वर्तमान में वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में रहता है. शाहिद ने पूछताछ में गजेंद्र पांडेय को गोली मारने की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस उसकी निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है. शाहिद के गिरफ्तार होने और मिथुन के सरेंडर किये जाने की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की.
Advertisement
खुलासा: सुपरवाइजर हत्याकांड में शाहिद हुआ गिरफ्तार, कहा गांजा पीने पर पुलिस से पिटाई करायी, इसलिए गजेंद्र को मारा
रांची: हिंदपीढ़ी के नाला रोड में गत नौ जनवरी को हुई सुपरवाइजर गजेंद्र पांडेय हत्याकांड में पुलिस की टीम ने मंगलवार को एक आरोपी शाहिद को गिरफ्तार किया. हत्याकांड के एक अन्य आरोपी मिथुन ने न्यायालय में सरेंडर किया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वह कांके मिल्लत कॉलोनी का रहनेवाला है. […]
रांची: हिंदपीढ़ी के नाला रोड में गत नौ जनवरी को हुई सुपरवाइजर गजेंद्र पांडेय हत्याकांड में पुलिस की टीम ने मंगलवार को एक आरोपी शाहिद को गिरफ्तार किया. हत्याकांड के एक अन्य आरोपी मिथुन ने न्यायालय में सरेंडर किया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वह कांके मिल्लत कॉलोनी का रहनेवाला है. वहीं शाहिद मूल रूप से चतरा का रहनेवाला है.
तय योजना के अनुसार सुपरइजर की हत्या की
शाहिद ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह मिथुन सहित अन्य लोगों के साथ नाला रोड में गजेंद्र पांडेय द्वारा निर्माण कराये जा रहे भवन में गांजा और शराब पीने के लिए जाता था. इसका विरोध अक्सर सुपरवाइजर गजेंद्र पांडेय किया करते थे. इसे लेकर उनके साथ विवाद होता रहता था. एक दिन गजेंद्र पांडेय ने गांजा पीने और अड्डाबाजी करने पर वहां पुलिस बुला लिया और उन दोनों की पिटाई करा दी. इसके बाद मैंने और मिथुन ने गजेंद्र पांडेय से बदला लेने के लिए योजना तैयार की. इसके बाद तय योजना के अनुसार उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शाहिद की गिरफ्तार कहां से हुई है, इसकी पुष्टि अभी पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है. पुलिस अभी उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है़.
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था शाहिद, पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया, छोटा भाई भी िहरासत में
शाहिद के भाई शाबिर ने बताया कि शाहिद की तलाश में पुलिस ने कई बार उनके घर में छापेमारी की थी. इसलिए वह घर छोड़ कर भाग गया था. इधर, घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लेकर कई बारे पूछताछ की. परिजनों पर काफी दबाव भी बनाया गया. इस बीच मंगलवार को शाहिद ने अपने परिजनों से किसी तरह संपर्क किया़ परिजनों ने उसका हाल-चाल पूछने के बाद उसका पता-ठिकाना पूछा़ उसने खुद के कांके इलाके में होने की बात कही़ इसके बाद परिजनों ने उसे न्यायालय में सरेंडर करने को कहा़ शुरू में इनकार के बाद वह परिजनों के दबाव में न्यायालय में सरेंडर करने के लिए तैयार हो गया. वह मंगलवार को अपने छोटे भाई शहजाद के साथ सिविल कोर्ट परिसर सरेंडर के लिए पहुंचा था. लेकिन न्यायालय में सरेंडर करने से पूर्व ही सादे लिबास में कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस की टीम ने शाहिद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे किसी अज्ञात स्थान पर रखी हुई है. पुलिस ने पूछताछ के लिए शाहिद के भाई शहजाद को भी अपने साथ रखा है. इधर, शहजाद को भी पुलिस द्वारा पकड़ लिये जाने की बात मालूम होने पर उनके परिजन उसे छोड़ने की मांग को लेकर मंगलवार की शाम में हिंदपीढ़ी थाना पहुंचे. वहां हिंदपीढ़ी पुलिस ने परिजनों को बताया कि उन लोगों ने इस सिलसिले में किसी को हिरासत में नहीं लिया है. न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है़ दोनों के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement