रांची: भाजपा नेता विवेक भवानी सिंह को संदेह है कि डालटेनगंज जेल में बंद अपराध सुजीत सिन्हा उनकी हत्या करवा सकता है. इसके लिए सुजीत सिन्हा ने अपने सहयोगियों के जरिये उनकी रेकी भी करायी है. मामले में विवेक भवानी सिंह की लिखित शिकायत पर सुजीत सिन्हा सहित तीन के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में दीपक कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह व अनिल कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है. 37 वर्षीय विवेक भवानी सिंह पलामू, चैनपुर के रहनेवाले हैं. वर्तमान में वह भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य हैं. उनका अस्थायी निवास सदर थाना क्षेत्र के बूटी रोड स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट है.
विवेक के बूटी मोड़ स्थित अपार्टमेंट में दो बार बुके लेकर पहुंचे थे दो लड़के, बुके पर लिखा था बेस्ट विशेज फ्रॉम सुजीत सिन्हा, विवेक को लड़कों पर रेकी का शक
वह पिछले 12 दिसंबर की रात अपने अपार्टमेंट में थे. तब रात के करीब नौ बजे दो लड़का बुके लेकर उनके अपार्टमेंट पहुंचा. अपार्टमेंट के गार्ड को बुके देकर भवानी प्रताप सिंह को पहुंचाने को कहा और दोनों सुबह आने की बात कह वहां से निकल गये. गार्ड वह बुके लेकर उनके फ्लैट पहुंचा और उनके पिता को बुके दे दिया. जब विवेक ने बुके देखा, तब उसमें लिखा था बेस्ट विशेज फ्रॉम सुजीत सिन्हा पलामू. प्राथमिकी के अनुसार पहले विवेक भवानी सिंह ने समझा कि वे भाजपा कार्यसमिति के सदस्य बने हैं. इसलिए उन्हें बुके भेजा गया है. लेकिन बाद में उन्हें ध्यान में आया कि 25 दिसंबर को भी करीब एक बजे तीन लड़के दो बाइक से उनके अपार्टमेंट पहुंचे थे. उसी तरह का बुके गार्ड को देकर विवेक भवानी सिंह को देने को कहा था. तीनों लड़के ने गार्ड को 100 रुपये भी दिया था. जब मुझे बुके मिला, तब उसमें लिखा था कि बेस्ट विशेज फॉर्म सुजीत सिन्हा. तब विवेक भवानी सिंह को संदेह हुआ कि जेल में बंद अपराधकर्मी सुजीत सिन्हा अपने लड़कों को बुके देने के बहाने भेज कर रेकी करवा रहा है. कहीं उसने मेरी हत्या करवाने की सुपारी तो नहीं ले ली है.
भाजपा नेता का अपने गोतिया से है जमीन का विवाद, विवेक ने की अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज की पकड़ में आये लड़कों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग
प्राथमिकी में भाजपा नेता ने लिखा है कि गांव में उनका विवाद गोतिया पवन सिंह, दीपक कुमार सिंह और अनिल से चल रहा है. जमीन विवाद का यह मामला विवेक भवानी सिंह जीत चुके हैं. इस कारण उनके गोतिया बौखला चुके हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से वे पिछले छह महीने से रांची में रह रहे हैं. विवेक भवानी सिंह को यकीन है कि सुजीत सिन्हा ने जमीन और रुपये के लिए अपने सहयोगी अपराधियों के माध्यम से गुलदस्ता भिजवाया है. वह गुलदस्ते के बहाने उनके घर की रेकी करवा रहा है़ उन्होंने प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया कि उन्हें पूरा यकीन है कि गोतिया पवन कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह व अनिल कुमार सिंह कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के साथ मिल कर मुझे भयभीत करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने डालटनगंज जेल में बंद अपराधी सुजीत सिन्हा, पवन कुमार सिंह (सीआरपीएफ असम में पदस्थापित) और दीपक के अलावा अलावा बूटी मोड़ स्थित अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज की पकड़ में आये लड़कों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा नेता ने जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है़, ताकि मामले का परदाफाश हो सके़