कांकेबार में एनएच 33 पर फोर लेन सड़क निर्माण में आ रही थी बाधा
रामगढ़ : रामगढ़ के लोगों ने रविवार को भाईचारे की मिसाल पेश की. दोनों पक्ष के लोगों ने स्वेच्छा से कांकेबार में एनएच 33 पर फोर लेन सड़क निर्माण के बीच में आ रहे काली मंदिर व नूरी मसजिद को हटा लिया. इसके साथ पिछले कई महीनों से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया. रविवार को दिन के करीब 11 बजे दोनों पक्षों के लोग कांकेबार पहुंचे और खुद अपने-अपने धार्मिक स्थलों को हटाना शुरू किया.
इससे पहले धार्मिक परंपराओं के अनुसार अनुष्ठान किये गये. बाद में धार्मिक स्थलों के बचे अवशेषों को जेसीबी मशीन से हटा दिया गया. श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ मां काली की प्रतिमा को वाहन पर रख कर जुलूस के साथ दामोदर नद में उसे विसजिर्त कर दिया. वहीं धार्मिक स्थलों को हटाने के बाद मुसलिम समाज के लोगों ने बताया कि जब तक कोई दूसरी व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक कांकेबार निवासी सज्जाद खान के घर पर पांच वक्त की नमाज अदा की जायेगी.
भारी संख्या में पुलिस फोर्स : कांकेबार मे भारी संख्या में फोर्स तैनात थी. कार्यपालक दंडाधिकारी आसफ अली व सीओ ललन कुमार मौजूद थे. पुलिस का नेतृत्व एसडीपीओ अशोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी मंजरूल होदा कर रहे थे. एसडीओ दिलेश्वर महतो, डीएसओ संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद पूरी स्थिति पर रखे हुए थे. उपायुक्त अबू इमरान व एसपी रंजीत कुमार प्रसाद लगातार हालात की जानकारी ले रहे थे.