निर्धारित समय-सीमा गुजर गयी, पर नहीं हुए काम
सुनील चौधरी
रांची :केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सह झारखंड समन्वय समिति के अध्यक्ष जयराम रमेश द्वारा दिये गये टाइमबाउंड टास्क का समय तो गुजर गया, पर काम नहीं हो सका है. तीन जनवरी को श्री रमेश ने कांग्रेस के मंत्रियों के साथ बैठक कर टाइमबाउंड टास्क दिया था. फिर चार जनवरी को सहयोगी दलों के साथ बैठक कर टाइमबाउंड काम करने की सलाह दी थी. गौर करनेवाली बात यह है कि अब तक शायद ही कोई काम हो सका है. कांग्रेस के मंत्रियों के साथ बैठक करते हुए श्री रमेश ने कहा था कि आचार संहिता लागू होने के पूर्व टाइम बांड काम पूरा करें, ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके.
बयानबाजी के कारण एक मंत्री को हटना पड़ा
तीन जनवरी को कांग्रेस के मंत्रियों के साथ हुई बैठक में श्री रमेश समेत प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत समेत कांग्रेस के तमाम मंत्री उपस्थित थे. केवल मन्नान मल्लिक नहीं आये थे. तब श्री रमेश ने स्पष्ट कहा था कि अनावश्यक बयानबाजी से मंत्री बाज आयें, अन्यथा संगठन कार्रवाई करेगा. इसके बावजूद ददई दुबे बयानबाजी करते रहे. परिणामस्वरूप उन्हें मंत्री पद गंवाना पड़ा. चार जनवरी को मुख्यमंत्री समेत सहयोगी दलों के साथ हुई बैठक में स्थानीय नीति के लिए कमेटी बनाने की बात कही गयी थी. साथ ही बजट सत्र में नीति बनाने की बात कही गयी थी, पर यह भी नहीं हो सका.